बस स्टैंड के दुर्गा पंडाल पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,माता रानी के दर्शन कर लिया आशीर्वाद

हरदीबाजार – हरजीबाजार प्रवास के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल माँ दुर्गा उत्सव समिति बस स्टैंड हरदीबाजार के द्वारा बैठाया गया दुर्गा माता की प्रतिमा का दर्शन किया। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बस स्टैंड दुर्गा पंडाल पहुंचकर माथा टेका व नारियल चढाकर आशीर्वाद लिया साथ ही समिति के सदस्यों को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष निलेन्द्र राठौर व सचिव विनय चंद्राकर ने माननीय पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को चुनरी व श्रीफल भेंट किया।इस अवसर पर पूर्व विधायक पुरषोत्तम कंवर,इंटक जिलाध्यक्ष कोरबा श्यामू जायसवाल,आचार्य हीरा लाल पांडेय व मां दुर्गा उत्सव समिति के अध्यक्ष निलेन्द्र राठौर,सचिव विनय चंद्राकर,नवनीत गुप्ता,सुरेंद्र राठौर, सुर्या यादव,दुर्गेश डिक्सेना, पंकज धुरवा, बजरंग यादव, नरेंद्र अहीर,तरुण डिक्सेना, रमेश राठौर,जयप्रकास राठौर, वीरेंद्र पटेल जी,डॉ गणेश प्रभुवा,देवेश शर्मा,राजू गुप्ता,बंटी राठौर, पंडा रमेश भैया, महावीर डिक्सेना,हेम साहू, रामलाल प्रजापति,यक्ष आदित्य, राजाराम राठौर, विनोद उपाध्याय,राहुल यादव,रमेश प्रजापति,आकाश जायसवाल,समीर जायसवाल,धनंजय धुरवा, चंदराम यादव, आसुतोष बंजारे, बबला मरकाम, विकास कंवर, प्रताप कंवर, परमेश्वर निर्मलकर के अलावा समिति के सदस्य अधिक संख्या में उपस्थित थे।