Chhattisgarh

बस ने मारी बाइक को ठोकर, युवक की मौत

डोंगरगांव । डोंगरगांव शहर के बाहर अंबागढ़ चौकी मार्ग में रविवार सुबह एक बाईक सवार की सवारी बस की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में 55 वर्षीय व्यक्ति की मोटर साइकिल बस के सामने हिस्से में जा घुसी। जिसके चलते बाईक सवार ने घटनास्थल में ही प्राण छोड़ दिया। हादसे की खबर के बाद डोंगरगांव पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मिली जानकारी के मुताबिक गैंदाटोला क्षेत्र के बागद्वार निवासी लोकनाथ साहू मोटर साइकिल से अपने घर जाने निकला था। उस दौरान अंबागढ़ चौकी से राजनांदगांव की ओर आ रही भाटिया ट्रेव्हल्र्स की बस ने तेज व लापरवाहीपूर्वक उसे अपनी चपेटे में ले लिया। पुलिस सूत्रों का कहना है कि बस रफ्तार में दौड़ रही थी। जिसके चलते यह हादसा हुआ है। घटना के बाद बस में सवार लोगों में हडक़ंप मच गया। उधर पुलिस ने बस चालक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button