Chhattisgarh
बस ने बाइक सवार को रौंदा, मौके पर मौत
बलौदाबाजार। रायपुर से बलौदाबाजार आ रही बस ने खोरसीनाला पुल से नीचे उतरते वक्त एक बाइक को टक्कर मार दी। जिससे चालक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक का नाम हेमसिंह धुव है. जो कि पनगांव का रहने वाला है।
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी यदुमणी सिदार और पुलिस टीम समेत यातायात टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को जिला चिकित्सालय के मरच्यूरी भेज दिया।वहीं मृतक के परिजनों को घटना की खबर दी. वहीं सड़क को तत्काल साफ कराकर रास्ता क्लियर करवाया गया।
Follow Us