बस का स्टेयरिंग हुआ फेल, 3 यात्री घायल: सौंसर-मोहगांव के पास पेड़ से जा टकराई यात्री बस, 3 को आई गंभीर चोट, अस्पताल में चल रहा इलाज

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Chhindwara
  • Passenger Bus Collided With Tree Near Saunsar Mohgaon, 3 Suffered Serious Injuries, Treatment Going On In Hospital

छिंदवाड़ा40 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सौंसर मोहगांव मार्ग पर शनिवार को एक तेज रफ्तार बस का स्टेयरिंग अचानक लाक हो गया जिससे वह सीधे जाकर पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में बस में सवार यात्रियों को मामूली चोंट आई है जिसमें से 3 यात्रियों को गंभीर चोट आई है जिन्हे उपचार के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया है। दरअसल यात्री बस पांढुर्णा से सवारियों को भरकर आ रही थी तभी अचानक बस अनियंत्रित हुई और सीधे जाकर सडक किनारें के पेड से टकरा गई। यात्रियों के अलावा वाहन चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया। सभी घायलों को उपचार सिविल अस्पताल में किया गया।

जहा गंभीर रूप से घायलों को नागपुर रेफर किया गया। वही मामूली घायलों का प्राथमिक उपचार कर घर भेज दिया गया। बताया जाता है कि, बस की रफ्तार काफी तेज थी, सडक पर टर्निंग होने के कारण चालक द्वारा तेजी से स्टेयरिंग घुमाया गया। जिससे वह फ्री हो गया और बस पेड़ से टकरा गई। मोहगांव पुलिस ने मौके पर पहुचकर मामला जांच में लिया है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button