Chhattisgarh

बस्तर पुलिस की कार्रवाई: अश्लील हरकत और चाकू से हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार

जगदलपुर, 25 अक्टूबर 2025।
बस्तर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अश्लील हरकत और गुंडागर्दी करते हुए धारदार चाकू से हमला करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। मामला बोधघाट थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चाकू बरामद कर न्यायालय में पेश कर दिया है।

पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस लगातार अपराधिक तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में बोधघाट पुलिस को एक और सफलता मिली है।

थाना बोधघाट में पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि पिछले दो-तीन महीनों से सूरज कश्यप नामक युवक नशे की हालत में उसके घर आकर अश्लील हरकत करता है और गाली-गलौज करता है। 23 अक्टूबर की रात करीब 11:30 बजे आरोपी ने नशे की हालत में घर आकर फिर से अश्लील हरकत की और गाली-गलौज करते हुए धारदार चाकू से हमला कर दिया।

रिपोर्ट के आधार पर बोधघाट पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर तत्काल कार्रवाई शुरू की। पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग और नगर पुलिस अधीक्षक डी. धोत्रे सुमित कुमार दत्ता हरिराव के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी लीलाधर राठौर के नेतृत्व में टीम गठित की गई।

टीम ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी सूरज कश्यप पिता स्व. श्याम सुंदर कश्यप, उम्र 20 वर्ष, निवासी संजय गांधी वार्ड, जगदलपुर को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से धारदार चाकू बरामद किया और उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में पेश किया।

इस कार्रवाई में निरीक्षक लीलाधर राठौर, उपनिरीक्षक ललित सिंह नाग, लोकेश्वर नाग, प्रधान आरक्षक मयाराम कश्यप, प्रकाश मनहर और आरक्षक मानकू कोर्राम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

बस्तर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि गुंडागर्दी, अश्लील हरकत और महिलाओं के साथ अपराध करने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Related Articles

Back to top button