Chhattisgarh

कोंडागांव-छोटे सलना जंगल कटाई के आरोपित गिरफ्तार

कोंडागांव, 12 नवंबर । जिले के वन परिक्षेत्र माकड़ी के शामपुर परिसर में छोटेसलना के लगे वनक्षेत्र आरएफ 106 के 0.930 हेक्टेयर वनभूमि में हुए अवैध कटाई के मामले में 04 आरोपितों सोमन पिता घुड जाति चंडार 30 वर्ष, बैजनाथ पिता आयतु राम जाति चंडार 50 वर्ष, कपूर सिंह पिता भुला राम जाति चंडार 35 वर्ष और मानसिंह पिता नथिया राम जाति राउत 35 वर्ष सभी निवासी ग्राम छोटेसलना के विरुद्ध भारतीय वन अधिनियम 1927 और लोक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम 1984 के धाराओं के अंतर्गत वन अपराध प्रकरण 18469/5 दर्ज किया गया था।

वनमंडलाधिकारी दक्षिण वन मंडल कोंडागांव के निर्देशन तथा उप वनमंडलाधिकारी पूर्व कोंडागांव के मार्गदर्शन में 10 नवंबर को उपरोक्त आरोपितों को गिरफ्तार कर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जिला कोंडागांव के न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायालय के आदेश से न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल कर दिया गया।

Related Articles

Back to top button