मौत के कुंआ में मौत को मात का VIDEO: बाइक चालते समय अनियंत्रित होकर गिरी युवती, कार्यक्रम खत्म होने के बाद पहुंचाया अस्पताल

[ad_1]
छतरपुर (मध्य प्रदेश)एक घंटा पहले
छतरपुर के ऐतिहासिक मेला जलबिहार में हादसा हो गया। हादसे में एक युवती के जान पर बन आई। दरअसल, जलबिहार में मौत का कुआं का आयोजन हो रहा था। इसमें कलाबाजी दिखाते समय बाइक सवार एक युवती अनियंत्रित होकर गिर गई। हादसे में स्टंट दिखा रही युवती घायल हो गई। घायल युवती का उपचार अस्पताल में चल रहा है।
मेला जलबिहार में चल रहा मौत का कुआं
दरअसल, छतरपुर के ऐतिहासिक मेला जलबिहार में मौत के कुएं का तमाशा लोगों का दिखाया जा रहा है। इसमें युवक-युवतियां बाइक और कार में सवार होकर तेज रफ्तार से मौत के कुएं के अंदर अलग-अलग तरीके के करतब करते नजर आते हैं। सैकड़ों की तादाद में लोग मौत के कुएं के करतब का आनंद लेने टिकट लेकर पहुंच रहे हैं।
यहां दर्शकों से भरे खचाखच ग्राउंड के बीच मौत के कुएं के स्टंट बाजी शुरू हुई और इस दरमियान एक युवती जब बाइक पर सवार होकर मौत के कुएं में राउंड लगाने लगी। तभी उसकी बाइक अनियंत्रित हो गई और वह गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गई।
हो सकता था बड़ा हादसा
हादसे का शिकार होने के बाद युवती को साथी कलाकारों ने उसे कुछ देर वहीं बैठाया। शो खत्म होने के बाद इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। इस घटना को दर्शकों ने मोबाइल में कैद कर लिया। अब यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। गनीमत यह रही कि युवती अधिक ऊंचाई पर नहीं पहुंची थी, वरना कोई भी गंभीर हादसा हो सकता था।
Source link