Chhattisgarh

बसंत पंचमी पर निगम लाईब्रेरी में गूंजी सरस्वती वंदना

कोरबा, 23 जनवरी 2026।
बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर नगर पालिक निगम कोरबा की सार्वजनिक वाचनालय सह लाईब्रेरी में विधिविधान से मां सरस्वती की पूजा-अर्चना की गई। इस अवसर पर महापौर श्रीमती संजूदेवी राजपूत, सभापति श्री नूतन सिंह ठाकुर एवं निगम आयुक्त श्री आशुतोष पाण्डेय ने वीणावादिनी मां सरस्वती की आराधना कर नगर में सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की।

पुराना बस स्टैंड स्थित गीतांजलि भवन में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी बसंत पंचमी पर पूजा कार्यक्रम आयोजित किया गया। पूजा के दौरान निगम के अपर आयुक्त विनय मिश्रा, उपायुक्त बी.पी. त्रिवेदी, राकेश नागरमल अग्रवाल, संपदा अधिकारी अनुरुद्ध सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

पूरे वातावरण में भक्तिमय उल्लास देखने को मिला और सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

Related Articles

Back to top button