पटाखों की दुकानों पर पुलिस की झांक-तांक शुरु: बानमोर की घटना के बाद जगह-जगह छापा मार रही पुलिस

[ad_1]
मुरैना17 मिनट पहले
मुरैना के बानमोर में पटाखा बिस्फोट के बाद पुलिस अलर्ट मोड में आ गई है। पुलिस के अधिकारी अब सारा काम छोड़कर पटाखों की दुकानें व गोदामें खंगालने में लग गए हैं। हर थाना प्रभारी अपने क्षेत्र में पटाखों की दुकानें झांकता नजर आ रहा है। कोतवाली थाना पुलिस भी पीछे नहीं रहना चाहती थी, लिहाजा उसने भी बाजार में कुछ दुकानदारों के यहां छापा मारा और पटाखें जब्त किए। बता दें, कि मुरैना पुलिस हादसे के बाद जागती आई है। जब कोई घटना घट जाती है, उसके बाद पुलिस के अधिकारी अंगड़ाई लेते हुए दौड़ लगाते हैं। ऐसा ही वाकया बीते दिनों घटा जब बानमोर के जैतपुर गांव रोड पर एक मकान में पटाखों के गोदाम में बिस्फोट हो गया, जिसमें चार लोगों की मौत व 8 लोग घायल हो गए थे। इस घटना के बाद मुरैना पुलिस नींद से जागी और फिर आनन-फानन में जिले भर के थानों को पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मौखिक निर्देश मिला कि अपने-अपने क्षेत्रों में पटाखे खंगालों और उन्हें नष्ट करो। इसी के साथ एसपी मुरैना ने थाना प्रभारियों को ताकीद भी किया कि जिसके क्षेत्र में बिस्फोट जैसी कोई हल्की सी भी घटना होती है तो उसका थाना छिनना तय है। लिहाजा अपनी थानेदारी बचाने सभी थाना प्रभारी सारे काम छोड़ पटाखों की दुकानों में छापामारी करने लग गए।

कोतवाली पुलिस द्वारा जब्त किए पटाखे
बाजार में मचा हड़कंप
जैसे ही एसपी का आदेश मिला, सिविल लाइन थाना पुलिस ने सबसे पहले उसी दिन सिलायथा गांव में छापा मार ढाई हजार पटाखे जब्त कर लिए साथ ही एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार कर लिया। उसके बाद कैलारस में भी पटाखे जब्त हुए। बानमोर में तो पहले से ही हड़कंप मचा है तथा घर-घर में घुसकर एसडीओपी दीपाली चंदेरिया व टीआई वीरेश कुशवाह पटाखें खंगाल रहे हैं।
कोतवाली थाना प्रभारी बाजार से बटोर लाए पटाखे
आदेश की तामीली में भला कोतवाली थाना प्रभारी कहां पीछे रहने वाले थे, वे भी दलबल के साथ बाजार में गए और पटाखों की दुकानों में घुस गए तथा वहां से बड़ी मात्रा में पटाखे उठा लाए। इस संबंध में जब उनसे पूछा गया तो उनका कहना था कि जितने पटाखों का लायसेंस मिला था उससे अधिक मिले थे, इसलिए उठा लाए हैं। अब, यह बात भला उन्हें कौन समझाए कि अमूनन निर्धारित मात्रा से अधिक अगर पटाखों की जानकारी निकाली जाए तो न केवल मुरैना बल्कि हर शहर के हर दुकान व गोदाम में निर्धारित मात्रा से अधिक पटाखे मिल जाएंगे। फिलहाल पुलिस का पटाखा सफाई अभियान जोरों पर है अौर सभी थाना प्रभारी इस कोशिश में हैं कि उनके क्षेत्र पटाखों का पूरी तरह से सफाया हो जाए, भले ही बच्चों के चलाने के लिए न बचें।

पटाखे भरते पुलिस कर्मी
कहते हैं थाना प्रभारी
निर्धारित मात्रा से अधिक पटाखे वालों के यहां छापा मारकर पटाखे जब्त किए गए हैं। यह कार्यवाही सतत जारी है।
योगेन्द्र सिंह जौदान, थाना प्रभारी, कोतवाली, मुरैना
Source link