Chhattisgarh
बलौदा कॉलेज के प्रशन्न साहू का राज्य कबड्ड़ी में चयन
महासमुंद,15 नवंबर। डॉ. भीमराव अंबेडकर शासकीय महाविद्यालय बलौदा के द्वितीय वर्ष के छात्र प्रशन्न साहू का चयन छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता के राज्य स्तर के लिये चयन हुआ है ।
ज्ञातव्य हो कि इसके पहले सेक्टर स्तरीय प्रतियोगिता बलौदा बाजार में महासमुंद जिले के 21 कॉलेजों ने अपनी टीम भेजी थी जिनमे 12 खिलाडिय़ों का चयन किया गया।
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता शासकीय महाविद्यालय तखतपुर जिला बिलासपुर में सम्पन्न हुआ। प्रसन्न साहू के चयन पर महाविद्यालय के प्राचार्य अनिता पटेल,क्रीड़ा अधिकारी किरण कुमारी,कमला दीवान ,एंजेला लकड़ा,कोच गजानन्द नायक व मैनेजर रमेश पटेल व पूरे महाविद्यालय ने शुभकामना प्रेषित किया है।
Follow Us




