Chhattisgarh
बलौदाबाजार : शराब के साथ 4 तस्कर आबकारी विभाग के हाथ लगे…
बलौदाबाजार। दिवाली से पहले बलौदाबाजार में बड़ी संख्या में शराब के साथ 4 तस्कर आबकारी विभाग के हाथ लगा है। ये तस्कर नर्सरी में शराब छिपाकर रखे थे। वहीं अलग-अलग जगहों से भी 100 पेटी शराब जब्त की गई है। पुलिस ने दो कार भी जब्त की है साथ ही चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।मिली जानकारी के अनुसार, जिला आबकारी विभाग ने यह कार्रवाई की है। अलग-अलग जगहों में छापा मारकर 100 पेटी अवैध गोवा शराब जब्त किया गया है। जब्त शराब की कीमत 5 लाख 76 हजार रुपए बताई जा रही है।सहायक आबकारी आयुक्त विकास गोस्वामी ने बताया कि अवैध शराब रखने की सूचना मिली थी। इस पर सिमगा के ग्राम दरचुरा में वाहनों की जांच की गई। वहीं सुमा देवरी के नर्सरी में अवैध रूप से शराब डंप करके रखा गया था जिसे जब्त की गई। 4 आरोपियों से दो कार जब्त की गई है। फिलहाल अभी कार्रवाई जारी है।
Follow Us