Chhattisgarh

बलिदान दिवस पर भाजपा ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को दी श्रद्धांजलि

जिला अध्यक्ष गोपाल मोदी की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं ने प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर किया नमन

कोरबा, 23 जून 2025/ भारतीय जनसंघ के संस्थापक, महान राष्ट्रभक्त और एक भारत-श्रेष्ठ भारत के प्रबल संवाहक परम श्रद्धेय डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की पुण्यतिथि को भारतीय जनता पार्टी कोरबा द्वारा बलिदान दिवस के रूप में श्रद्धापूर्वक मनाया गया।

इस अवसर पर अंतर्गत डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ताप विद्युत संयंत्र परिसर में स्थापित उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।

कार्यक्रम का नेतृत्व भाजपा कोरबा जिला अध्यक्ष श्री गोपाल मोदी ने किया। उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा –
“डॉ. मुखर्जी भारतीय राजनीति के प्रखर विचारक, राष्ट्रवादी चिंतक और भारत की एकता व अखंडता के लिए जीवन अर्पित करने वाले महान व्यक्तित्व थे। उनके बलिदान से हमें देशहित में कार्य करने की प्रेरणा मिलती है। आज का दिन हमें उनके सिद्धांतों और विचारों को आत्मसात करने की प्रेरणा देता है।”

इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित रहे –
महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत, पूर्व महापौर जोगेश लांबा, पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक चावलानी, वरिष्ठ भाजपा नेता सतविंदर बग्गा, जिला महामंत्री युवा मोर्चा एवं पार्षद नरेंद्र देवांगन, MIC सदस्य हितानंद अग्रवाल, तथा कोसाबाड़ी मंडल अध्यक्ष डॉ. राजेश राठौर।

कार्यक्रम में प्रमुख कार्यकर्ताओं में –
श्री श्याम लाल मरावी, श्री लक्ष्मण श्रीवास, श्री प्रकाश अग्रवाल, श्री अजय विश्वकर्मा, श्रीमती सुमन सोनी, श्रीमती रितु चौरसिया, श्रीमती ज्योति वर्मा, श्री राकेश वर्मा, श्री प्रताप सिंह कंवर, श्रीमती ममता यादव, श्री अजय चंद्रा, श्री लकी नंदा, श्री अजय गोंड, श्री लक्ष्मीकांत जोशी, श्रीमती मीरा सोनी, श्री मुनीराम साहू, श्री आशीष सूर्यवंशी, श्री बसंत बैरागी, श्री रजनीश सिंह एवं श्री गिरीश नामदेव की गरिमामयी उपस्थिति रही।

इस कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों और मातृशक्ति की उत्साहजनक भागीदारी रही। सभी ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया तथा उनके राष्ट्रवादी विचारों को अपने जीवन में आत्मसात करने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रभक्ति की भावना जागृत करना और एक भारत-श्रेष्ठ भारत की प्रेरणा को जन-जन तक पहुंचाना रहा।

Related Articles

Back to top button