बलवंतदास बैरागी सुसाइड केस: राजस्व अधिकारी, पटवारी सहित 12 के खिलाफ जीरन पुलिस ने किया FIR

[ad_1]
नीमच44 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

बीते दिनों जीरन थाना क्षेत्र के गांव कुचड़ोद निवासी एवं भाजपा किसान मोर्चा उपाध्यक्ष बलवंतदास बैरागी द्वारा की गई। आत्महत्या मामले में पुलिस ने मर्ग जांच एवं परिजनों के बयानों के आधार पर राजस्व अधिकारी, पटवारी सहित 12 लोगों के खिलाफ आत्महत्या दुष्प्रेरण का प्रकरण दर्ज करते हुए सभी आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।
गौरतलब है कि इस मामले में मृतक द्वारा आत्महत्या से पूर्व बनाए गए। अपने वीडियो और सुसाइड नोट में किए खुलासे में बताया गया था कि वह राजस्व विभाग अधिकारी, पटवारी सहित परिवार के लोगों की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर रहा है। वहीं, पुलिस ने मर्ग जांच एवं परिजनों के बयानों के आधार पर जीरन के राजस्व आरआई जाबिर खान, कुचड़ोद के पटवारी नवीन तिवारी, अरनिया चूंडावत के गुलाबसिंह पिता गट्टूसिंह, बल बहादूर पिता गुलाबसिंह, लालदास पिता बद्रीदास बैरागी, गोपाल पिता मोहनदास बैरागी, रविराज पिता गोपालदास बैरागी, हिमांशु पिता लालदास बैरागी, कमलदास पिता लालदास बैरागी, चंदाबाई पति लालदास बैरागी, सुनीता पति गोपालदास बैरागी, यशोदा पति मोहनदास बैरागी सभी निवासी कुचड़ोद के खिलाफ धारा 306, 506, 34 के तहत मामला दर्ज कर जाँच में लिया।

Source link