बरसात के पहले ही जिला मुख्यालय जांजगीर के सड़कों की स्थिति जर्जर

जांजगीर चांपा, 28 मई । जिले के जिला मुख्यालय जांजगीर में सड़कों की स्थिति बेहद जर्जर हो चुकी हैं जिससे कि आम जनता को रोजाना समस्याओं से दो चार होना पड़ रहा है, इन जर्जर सड़कों की सुध ना जिला प्रशासन ले रहा है और ना ही जनप्रतिनिधि इन जर्जर सड़कों की हालत सुधारने कोई पहल कर रहे है बात करें जिला मुख्यालय जांजगीर के बीटीआई चौक से नेताजी चौक तक के रास्तों की तो यह वो रास्ता है जिसपर शहर का हर तबके का हर एक नागरिक रोजाना चलता है रास्ता गड्ढों और धूल से पटा पड़ा है बरसात के आते ही इन गड्ढों में पानी भर जाएगा और कीचड़ जमा हो जाएगा जिससे दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ जाएगी, इस रस्ते पर ही शहर के अधिकांश स्कूल है जिनमें हजारों बच्चे रोज आते जाते है, यह रास्ता लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत आता हैं और पिछले कई साल से इस रस्ते का हाल बेहाल हैं इस रास्ते पर लगे डामर उखड़ गए हैं जिसकी वजह से गड्ढे उभर गए हैं इस रास्ते से गुजरना किसी चुनौती से कम नहीं है, नागरिकों ने कई बार इस सड़क के निर्माण की गुहार लगाई है शिकायतें की हैं फिर भी नतीजा सिफर ही रहा है।