बरगी बांध के सात गेट खोले: जबलपुर में नर्मदा नदी उफान पर, डैम में लगातार आ रहा पानी

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Jabalpur
  • Narmada River Once Again In Spate In Jabalpur, About 14 Hundred Cumecs Of Water Being Released From 7 Gates

जबलपुर20 मिनट पहले

डिंडोरी, मंडला जिले के साथ ही बरगी बांध के जल ग्रहण क्षेत्र में 2 दिन हुई बारिश से जलस्तर एक बार फिर बढ़ चुका है। हालांकि बारिश बंद हो चुकी है। लेकिन बरगी बांध के जल ग्रहण क्षेत्र में पानी की आवक जारी है। जिसके कारण देर रात दो गेट को फिर खोल दिया गया। अब 21 गेटों में से बांध के सात गेट खुले हैं। जिनसे पानी छोड़ा जा रहा है। बरगी बांध के 7 गेट खोले जाने के बाद नर्मदा नदी का जलस्तर एक बार फिर बढ़ गया है।

नर्मदा नदी एक बार फिर उफान पर

जानकारी के मुताबिक खोले गए 7 गेटों में से तीन गेट को डेढ़-डेढ़ मीटर, दो गेट को 1-1 मीटर और दो गेट आधा-आधा मीटर खुले हुए हैं। इन गेटों के माध्यम से 1,375 क्यूमेक पानी को छोड़ा जा रहा है। जिसमें से 1,175 क्यूमेक पानी गेटों से और 2 सौ क्यूमेक पानी पावर हाउस से छोड़ा जा रहा है। बांध में पानी की आवक 913 क्यूमेक दर्ज की गई है।

घाटों का बढ़ गया जलस्तर

यही वजह है कि बांध से छोड़े जा रहे पानी के कारण नर्मदा नदी एक बार फिर उफान पर आ गई है। जिससे नर्मदा नदी का जलस्तर करीब 5 फीट तक बढ़ चुका है। जिससे जबलपुर के ग्वारीघाट, तिलवारा घाट, भेड़ाघाट सहित अन्य घाटों में जलस्तर बढ़ गया है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button