Chhattisgarh
बम की चपेट में आने से महिला घायल, इलाके में फैली सनसनी
बीजापुर।माओवादियों द्वारा लगाए गए IED ब्लास्ट( blast) की चपेट में आकर एक महिला बुरी तरह जख्मी हो गई। यह घटना उसूर थाना क्षेत्र की है।
गलगम स्थित CRPF कैंप में घायल महिला का प्राथमिक उपचार के बाद बीजापुर जिला चिकित्सालय रेफर किया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। एसपी अंजनेय वार्ष्णेय ने बताया कि घायल महिला नेल्लाकांकेर की निवासी है. भूसापुर से गलगम के बीच IED ब्लास्ट हुआ, जिसमें वह घायल हो गई. घायल महिला की स्थिति खतरे से बाहर है।
Follow Us