Chhattisgarh

बनाहिल के ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय में वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू की स्मृति में जैविक खेती अभियान, पौधरोपण, कॅरियर मार्गदर्शन, जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

जांजगीर, 8 जुलाई । वेलविशर फाउंडेशन अकलतरा के तत्वावधान में बनाहिल ग़ांव के ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय में वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू की स्मृति में ‘जैविक खेती अभियान’, पौधरोपण, कॅरियर मार्गदर्शन और जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

बनाहिल के ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय में सबसे पहले ‘जैविक खेती अभियान’ कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां देश के पहले किसान स्कूल बहेराडीह के संचालक दीनदयाल यादव के द्वारा छात्र-छात्राओं को सम्बोधित किया गया और जैविक खेती के बारे में जानकारी दी गई.

नवाचार के लिए प्रसिद्ध प्रगतिशील किसान दीनदयाल यादव ने छात्र-छात्राओं से आव्हान किया कि वे अपने घर की छोटी जगह या गमले में जैविक खेती की शुरुआत करें. आज जिस तरह से अंधाधुंध रासायनिक खाद का उपयोग किया जा रहा है, उससे भूमि की उर्वरक क्षमता खत्म हो रही है. ऐसे में आज जैविक खेती की ओर जाने की आवश्यकता है. धरती मां को हो रहे नुकसान के बारे में किसानों को समझना होगा, तभी हम भावी पीढ़ी के भविष्य को बेहतर कर सकते हैं. इस दिशा में जागरूकता लाने छात्र-छात्राओं का बड़ा योगदान हो सकता है. उन्होंने बताया कि बहेराडीह में देश का पहला किसान स्कूल है, जो वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू के नाम से जाना जाता है. किसान स्कूल के द्वारा जल, जंगल और जमीन को बचाने के लिए कार्य किया जा रहा है और किसानों के हितों में काम किया जा रहा है.

कार्यक्रम में अकलतरा एसडीएम विक्रांत अंचल के द्वारा छात्र-छात्राओं को कॅरियर मार्गदर्शन किया गया और छात्र-छात्राओं से चर्चा की गई. यहां उन्होंने छात्र-छात्राओं को कहा कि लक्ष्य तय कर आगे बढ़ना चाहिए. जिस क्षेत्र में रुचि है, उसी दिशा में कॅरियर बनाना चाहिए. छात्र-छात्राओं में भटकाव नहीं होना चाहिए, क्योंकि कॅरियर बनाने के लिए लगातार पढ़ाई के साथ प्लानिंग की भी आवश्यकता होती है. उन्होंने बताया कि यूपीएससी में 6 बार इंटरव्यू में पहुंचे थे. कई अन्य पदों पर काम भी किया. बाद में, डिप्टी कलेक्टर बनकर सेवा दे रहे हैं. अकलतरा एसडीएम विक्रांत अंचल ने कहा कि वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू की स्मृति में यह आयोजन हो रहा है, यह सराहनीय प्रयास है. उनकी स्मृति को संजोने के साथ ही किसानों और छात्र-छात्राओं को जागरूक किया जा रहा है. उन्होंने इस प्रयास को सतत प्रयास जारी रखने की बात कही.

जिला अस्पताल के डॉ. व्हीके पैगवार के द्वारा तम्बाकू नियंत्रण और रोकथाम की जानकारी छात्र-छात्राओं को जानकारी दी गई. इस आयोजन को लेकर कॉलेज प्रबंधन के साथ ही छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह दिखा. छात्र-छात्राओं ने कहा कि इस प्रकार का आयोजन लगातार होते रहना चाहिए. इससे मार्गदर्शन मिलता है और किसी परीक्षा में सफलता प्राप्त करने में सहायक होता है.

कार्यक्रम का संचालन वेलविशर फाउंडेशन अकलतरा के अध्यक्ष अविनाश सिंह और आभार प्रदर्शन प्राचार्य डॉ. तृप्ति शुक्ला ने किया.

इस मौके पर ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय के डायरेक्टर डॉ. जेके जैन, वेलविशर फाउंडेशन की कोषाध्यक्ष रंजना सिंह, चिराग शर्मा, गौतम साहू, सतीश मानिकपूरी, आकाश सिंह, शरद सिंह के साथ ही महाविद्यालय परिवार से प्रो. ओपी सोनी, प्रो. संजीव चौहान, प्रो. सन्तोष ध्रुव, प्रो. शारदा शर्मा, प्रो. गायत्री यादव, प्रो. जागृति, प्रो. दुर्गा टण्डन, मनीष, अशोक कुमार, नीरज निर्मलकर, बृजनन्दन पटेल, आकाश दास, दुवास राम, सुनीता पांडेय समेत छात्र-छात्रा बड़ी संख्या मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button