Chhattisgarh

बदमाशों की फोटो रायपुर पुलिस ने किया जारी, झांकी के दौरान आया पकड़ में

रायपुर,13 सितम्बर। झांकी में चेकिंग के दौरान 20 से अधिक बदमाशों व संदिग्धों के पास अवैध रूप से रखें चाकू एवं अन्य हथियार बरामद किए गए जिन पर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है. दरअसल गणेश विसर्जन झांकी के मद्देनजर अपराधों की रोकथाम तथा सुरक्षा व शांति व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देशानुसार रायपुर पुलिस द्वारा झांकी व आसपास के क्षेत्रों में संदिग्ध व्यक्तियों व असामाजिक तत्वों की लगातार चेकिंग की गई. चेकिंग के दौरान कुछ संदिग्ध व्यक्तियों व असामाजिक तत्वों द्वारा अवैध रूप से धारदार चाकू व लोहे के अन्य हथियार लेकर घूमते पाए जाने पर आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई है.

बता दें कि राजधानी में कल कड़ी सुरक्षा के बीच धूमधाम से गणपति विसर्जन की झांकी निकाली गई । झांकी शारदा चौक से रवाना होकर जयस्तंभ चौक से मालवीय रोड सिटी कोतवाली चौक से सदर बाजार मार्ग तक पहुंची। वहीं झांकी देखने लोगों की भारी भीड़ उमड़ी थी। जयस्तंभ चौक पर लोग डीजे-धुमाल की धून में झुमते हुए नजर आए। झांकी में कोई अनहोनी न हो इसे ध्यान में रखते हुए भारी पुलिस बल तैनात की गई थी।

Related Articles

Back to top button