बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस: ओंकारेश्वर में युवती के साथ छेड़छाड़ की, बीचबचाव करने आए भाई को सरेराह पीटा

[ad_1]

खंडवाएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

ओंकारेश्वर में दिनदहाड़े बदमाशों ने एक युवती के साथ छेड़छाड़ की। जब पीड़िता ने विरोध किया तो बदमाशों ने उसके बाल पकड़कर घसीटा। उसे खूब पीटा। ये देख बीचबचाव करने आए पीड़िता के भाई को भी बदमाशों ने पीटा। यह वारदात गुरुवार शाम 4 बजे फॉरेस्ट तिराहे पर हुई। सिमरोल क्षेत्र की रहने वाली युवती परिवार के साथ ओंकारेश्वर दर्शन करने आई थी। जब वह परिवार से अलग फॉरेस्ट तिराहे अकेली पहुंची तो उसे तीन-चार बदमाशों ने घेर लिया। उसके साथ जबर्दस्ती करने का प्रयास किया। आपत्ति लेने पर वे युवती को बेरहमी से पीटने लगे।

यह देख भाई दौड़कर बहन को बचाने माैके पर पहुंचा। बदमाशों ने भाई को भी पीटा। लोगों की भीड़ लगी तो बदमाश फरार हो गए। वह कौन थे इस बारे में पीड़िता और न ही उनके परिजन को पता है। घटना की सूचना पुलिस को दी। मांधाता पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों को पुलिस खंगाल रही है। जिससे आरोपियों की पहचान की जा सके।

इंदौर के युवक से बदमाशों ने नशे के लिए मांगे दस हजार – इसी तरह, इंदौर के पास कंपैल गांव में रहने वाले धनसिंह मानकर की शिकायत पर विक्रम उर्फ बंदिया निवासी डुकिया व उसके एक साथी के खिलाफ केस दर्ज किया है। धनसिंह का आरोप है कि जब वह कोठी पहुंचा तो उसे दोनों ने रास्ते में रोक लिया। वह पार्टी करने व शराब पीने के लिए दस हजार रुपए मांगने लगे। जब इनकार किया तो उन्होंने मारपीट की। वे धमका रहे थे कि ओंकारेश्वर से कोठी तक हमारा राज चलता है। पुलिस से शिकायत की तो जान से खत्म कर देंगे।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button