Sports

IPL 2024 : गुजरात टायंट्स की प्लेइंग 11 में हुए 3 बड़े बदलाव, दिल्ली से बाहर वॉर्नर

GT vs DC Toss Update : इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 32वां मुकाबला गुजरात टायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाना है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जब दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए मैदान पर उतरे, तब सिक्का उछला और दिल्ली के पक्ष में गिरा. जहां, कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है. यानि मेजबान गुजरात की टीम पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरेगी. आइए आपको बताते हैं कि प्लेइंग-11 में क्या-क्या बदलाव हुए हैं…

दोनों टीमों की प्लेइंग-11 में बदलाव

टॉस जीतकर कप्तान ऋषभ पंत ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. दिल्ली की प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव हुआ है. सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को ड्रॉप कर दिया गया है और सुमित कुमार की वापसी हुई है. वहीं, गुजरात टायंट्स में 3 बदलाव हुए हैं. शुभमन गिल ने बताया कि ऋद्धिमान साहा की वापसी हो रही है और डेविड मिलर-संदीप वॉरियर गुजरात के लिए अपना डेब्यू करने जा रहे हैं. 

ऐसी हैं आज के मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग-11

गुजरात टाइटंस : शुभमन गिल (कप्तान), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, स्पेंसर जॉनसन, संदीप वारियर.

दिल्ली कैपिटल्स : पृथ्वी शॉ, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, ट्रिस्टन स्टब्स, शाई होप, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), अक्षर पटेल, सुमित कुमार, कुलदीप यादव, इशांत शर्मा, मुकेश कुमार, खलील अहमद.

गुजरात टाइटंस इम्पैक्ट प्लेयर सब्स्टीट्यूट : शरथ बीआर, मानव सुथार, शाहरुख खान, साई किशोर और नालकंडे

दिल्ली कैपिटल्स इम्पैक्ट प्लेयर सब्स्टीट्यूट : अभिषेक पोरेल, लिज़ाद विलियम्स, कुमार कुशाग्र, प्रवीण दुबे, ललित यादव.

दिल्ली कैपिटल्स टीम : पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, शाई होप, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, इशांत शर्मा, खलील अहमद, अभिषेक पोरेल, झाय रिचर्डसन, कुमार कुशाग्र, सुमित कुमार, प्रवीण दुबे, ललित यादव, एनरिक नॉर्टजे, यश ढुल, मिशेल मार्श, लिज़ाद विलियम्स, रिकी भुई, रसिख डार सलाम, विक्की ओस्तवाल, स्वास्तिक चिकारा.

गुजरात टाइटंस टीम : साई सुदर्शन, शुबमन गिल (कप्तान), मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), अभिनव मनोहर, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव, स्पेंसर जॉनसन, मोहित शर्मा, शरथ बीआर, दर्शन नालकंडे, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मानव सुथार, केन विलियमसन, जयंत यादव, रिद्धिमान साहा, डेविड मिलर, संदीप वारियर, जोशुआ लिटिल, कार्तिक त्यागी, अजमतुल्लाह उमरजई, सुशांत मिश्रा.

Related Articles

Back to top button