बड़े भाई की हत्या करने वाला गिरफ्तार: सिर में मूसल मारकर किया था गंभीर घायल, इलाज के दौरान तोड़ा दम

[ad_1]
बैतूल4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

बैतूल में मामूली विवाद के बाद बड़े भाई की हत्या करने वाले एक आरोपी को थाना मोहदा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। युवक ने अपने बड़े भाई को मूसल से मार कर घायल कर दिया था। उसकी भोपाल के हॉस्पिटल में मौत हो गई।
इस मामले में मोहदा पुलिस को 28 अक्टूबर को हमीदिया अस्पताल भोपाल से मर्ग डायरी प्राप्त हुई। इसमें पता चला कि आरोपी ने अपने ही भाई की हत्या की है। मृतक श्रीराम की पत्नी रामरती काकोडिया (38) ने बताया कि 25 अक्टूबर की रात करीब 11 बजे मेरे पति श्रीराम काकोडिया घर के आंगन मे खटिया पर लेटे थे। उसी दौरान जिरुधना में रहने वाला मेरा छोटा देवर रमेश काकोड़िया पिता विरजु (35) अपनी बाइक से घर पर आया।
बाइक से खटिया मे टक्कर मार दी, तो मेरे पति श्रीराम काकोडिया ने मेरे देवर रमेश काकोडिया को कहा कि गाड़ी बाहर नहीं खड़ी कर सकता। मुझे टक्कर क्यों मारी। इसी बात पर मेरे देवर रमेश काकोडिया ने घर के अंदर से लोहे का मूसल उठाकर लाया। मेरे पति श्रीराम काकोडिया के सिर मे जोर से मार दिया। जिससे मेरे पति श्रीराम के सिर से खून निकलने लगा।
इस हमले में घायल मेरे पति को भीमपुर अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया। जहां से उन्हें इलाज के लिये बेतूल रिफर कर दिया गया। यहां भी हालत नाजुक बनी रहने के कारण उन्हें बैतूल से भी भोपाल भेज दिया गया। 27 अक्टूबर 2022 को सुबह करीब 4 बजे मेरे पति श्रीराम की इलाज के दौरान हमीदिया अस्पताल मे मौत हो गई। इस मामले में पुलिस को मिली जानकारी के बाद हमलावर रमेश को गिरफ्तार कर लिया गया।
Source link