Entertainment

बड़े पर्दे पर फिर एक साथ दिखाई देंगे बॉलीवुड के लव बर्ड्स सिद्धार्थ मल्होत्रा- कियारा आडवाणी!

बॉलीवुड के फेमस लव बर्ड्स में से एक सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी अपने कैरियर से ज्यादा रिलेशनशिप की वजह से चर्चा में रहते हैं। दोनों को लेकर एक बार फिर से चर्चाओं का बाजार गर्म है। सूत्रों की मानें तो शेरशाह के बाद दोनों एक बार फिर से बड़े पर्दे पर रोमांस करते नजर आएंगे।

जानकारी के मुताबिक, सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने एक अनटाइटल्ड फिल्म साइन की है, जिसमें दोनों पर्दे पर ऐसा रोल निभाते दिखेंगे जो उन्होंने पहले कभी नहीं निभाया। इसके अलावा फिल्म में कई स्पेशल इफेक्ट्स भी होंगे। हालांकि, इस फिल्म को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन दोनों के फैंस इस खबर से काफी उत्साहित दिखाई दे रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ‘शेरशाह’ की रिलीज को हाल ही में एक साल पूरा हुआ है। इस फिल्म में दोनों की ऑनस्क्रीन केमेस्ट्री दर्शकों के बीच काफी पसंद की गई थी और अब ऑफस्क्रीन भी इस जोड़ी भी दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है।

Related Articles

Back to top button