बड़ी राहत: यूजी सेकंड ईयर में फेल छात्रों को नई एजुकेशन पॉलिसी से पढ़ना होगा

[ad_1]
मंदसौर35 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

यूजी सेकंड ईयर में फेल जिले के 2 हजार से ज्यादा छात्र 2 महीने से गफलत में उलझे थे कि उन्हें किस शिक्षा नीति से दोबारा पढ़ाई करना है। एक नए आदेश से इनको बड़ी राहत मिल गई है। दरअसल इनको सेकंड ईयर में दोबारा एडमिशन तो मिल जाएगा लेकिन उन्हें नई एजुकेशन पॉलिसी से पढ़ाई करना होगी। ये वे छात्र हैं जिन्होंने एडमिशन 2020 में लिया था। फर्स्ट ईयर 2021 में ही पास कर चुके थे, लेकिन फर्स्ट ईयर में उन्होंने पुरानी पॉलिसी से पढ़ाई की थी।
इसलिए मार्कशीट भी उसी आधार पर बनी थी। अब कुल प्राप्त अंकों को ग्रेड व पाइंटर में तैयार कर नए सिरे से मार्कशीट बनेगी। सेकंड ईयर में चूंकि ये छात्र फेल हो चुके हैं, इसलिए उस मार्कशीट का कोई महत्व नहीं है। उच्च शिक्षा विभाग के अनुसार इन छात्रों को नए सिरे से सेकंड ईयर में एडमिशन लेना होगा। इनकी फर्स्ट ईयर की पुरानी मार्कशीट जमा करवाकर नई जारी की जाएगी जिसमें ग्रेडिंग होगी।
और ये भी बदलेगा
- सेकंड ईयर में पुराने काेर्स को छोड़ नए सिलेबस से पढ़ाई करना होगी।
- सेकंड ईयर में एक वोकेशनल विषय के साथ ही फर्स्ट ईयर का एक वोकेशनल विषय भी इस साल पढ़ना होगा। उसकी परीक्षा भी देना होगी।
- इस बार प्रोजेक्ट या इंटर्नशिप में से एक को चुनना होगा। यह नई एजुकेशन पॉलिसी के तहत फर्स्ट में लागू हैं। जो इन छात्रों को इस साल करना होगा।
- परीक्षा पैटर्न पूरी तरह बदल जाएगा। इस बार लघु उत्तरीय व अति दीर्घ उत्तरीय प्रश्न हल करना होंगे।
- फाउंडेशन की परीक्षा इस बार इन छात्रों को तीन नहीं चार विषयों के लिए देना होगी। यह परीक्षा ओएमआर शीट पर होगी।
छात्रवृत्ति के लिए आवेदन 30 तक कर सकते हैं
मंदसौर| सेंट्रल सेक्टर स्कीम ऑफ स्कॉलरशिप फॉर काॅलेज एंड यूनिवर्सिटीज स्टूडेंट योजना में नवीन व नवीनीकरण छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख को बढ़ाया है। पहले आवेदन करने की अंतिम तारीख 31 अक्टूबर थी, अब इसे बढ़ाकर 30 नवंबर कर दिया है। ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने 12वीं कक्षा में 80 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त किए हैं, वे प्रवेश के लिए नए आवेदन कर सकते हैं।
Source link