Chhattisgarh

बड़ी मात्रा में घर में बना रही थीं अवैध महुआ शराब, आबकारी विभाग की टीम ने दो महिला को किया गिरफ्तार

कोरबा। अवैध महुआ शराब के खिलाफ आबकारी विभाग ने कटघोरा क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए फैक्ट्री की तरह घर में शराब बनाने वाली दो महिला को गिरफ्तार किया है।

कलेक्टर अजीत वसंत के निर्देश एवं सहायक आयुक्त आबकारी सौरभ बक्शी के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग की टीम लगातार जिले में अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में बुधवार को आबकारी वृत्त कटघोरा के उपनिरीक्षक आशीष उप्पल को मुखबिर से कटघोरा क्षेत्र के ग्राम गुडरूमुड़ा में दो महिला द्वारा घर में बड़ी मात्रा में महुआ शराब बनाने की जानकारी मिली। जिसके आधार पर वे मुख्य आरक्षक अजय तिवारी, राजीव जायसवाल, आरक्षक दशराम सिदार, सुरेश यादव व महिला नगर सैनिक अंबिका सांडे , दीपिका सिंह के साथ गुडरूमुड़ा पहुंचे। जहां सूचना के आधार पर कवली बाई यादव उम्र 67 वर्ष और शालिनी यादव उम्र 23 वर्ष के घर में छापा मारा गया। जहां अंदर का नजारा शराब फैक्ट्री की तरह था। चूल्हे व बर्तन में महुआ शराब तैयार हो रहा था। ड्रमों में महुआ लाहन भरा था। तलाशी लेने पर वहां से 22 लीटर महुआ शराब व 1400 किलो महुआ लाहन बरामद हुआ। मामले में दो महिला के खिलाफ आबकारी अधिनियम की कार्रवाई की गई। उन्हें न्यायालय पेश करने पर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

Related Articles

Back to top button