Uncategorized

बटन चाकू के साथ एक आरोपित गिरफ्तार

जगदलपुर, 25 सितंबर। जिले के थाना कोतवाली क्षेत्र में दो आपसी विवाद व रंजिश के चलते मारपीट करने व धारदार चाकू से चोट पहुंचाने वाले आरोपित को सुजीत को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से धारदार चाकू बरामद कर रविवार को न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तराईपारा धरमपुरा में देवगुड़ी के पास दो व्यक्तियों के द्वारा पीड़ित राजू निवासी अघनपुर को आपसी विवाद व रंजिश के चलते गाली गलौच करने के साथ ही मारपीट की गई। इसके बाद धारदार बटन चाकू से चोट पहुंचाने की रिपोर्ट पर आरोपितों के विरुद्ध थाना कोतवाली में अपराध पंजीबद्ध कर, अनुसंधान में लिया गय था। आरोपित सुजीत को उसके निवास स्थान महावीर नगर अटल आवास धरमपुरा में छुपे होने की सूचना मिलने पर पुलिस पार्टी द्वारा घेराबंदी करके पकड़ा गया। आरोपित सुजीत के कब्जे से धारदार चाकू बरामद किया गया। पूछताछ पर आरोपित सुजीत ने अपने साथी के साथ मिलकर पीड़ित के साथ हाथ-मुक्का तथा चाकू से हमला करके चोट पहुंचाकर फरार होना स्वीकार किया।

Related Articles

Back to top button