ChhattisgarhNational

बच्छरांव-गायलूंगा मार्ग में पुन: किया गया निर्माण कार्य प्रारंभ

जशपुरनगर,03अक्टूबर। उप निर्देशक एलीफेंट रिजर्व सरगुजा से प्राप्त जानकारी के अनुसार बगीचा विकासखंड के बादलखोल अभ्यारण्य अंतर्गत आने वाले बच्छरांव गायलूँगा मार्ग पर विभाग की ओर से मिट्टी, मुरूम बिछाकर निर्माण कार्य कराया गया था। बरसात शुरू होने के कारण उक्त मार्ग पर रोलर नहीं चलाया गया था। जिसके कारण कुछ स्थल पर पानी जमा होने के कारण कीचड़ हो गया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्तमान में उक्त मार्ग में विभाग की ओर से मरम्मत कार्य प्रारंभ किया गया है। यथाशीघ्र ही बच्छरांव- गायलूंगा मार्ग पर निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़े:-KORBA: पार्थ श्रीवास्तव का चयन नेशनल गेम्स 2022 के लिए छत्तीसगढ़ की स्विमिंग टीम में हुआ

Related Articles

Back to top button