चोरी का मामला: फिर छत तोड़कर घुसा चोर गिरोह, नल, लेपटॉप और सीसीटीवी कैमरा डीवीआर सहित चुराया

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Khandwa
- Then The Thief Gang Entered By Breaking The Roof, Stole Taps, Laptops And CCTV Cameras Including DVR
खंडवाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
इंदौर रोड पर हार्डवेअर की दुकान में चोर गैंग छत तोड़कर अंदर घुसी। बदमाश यहां से लेपटॉप, पीतल के नल, अन्य सामान और सीसीटीवी कैमरे डीवीआर सहित चुरा ले गए। दो दिन पहले भी पंधाना रोड की हार्डवेअर दुकान में गिरोह ने इसी तरह की चोरी को अंजाम दिया था। संदेह है कि एक ही गैंग लगातार शहर में वारदात कर रही है। कोतवाली और पदमनगर दोनों क्षेत्रों की पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है।
पदमनगर पुलिस के अनुसार किशोर नगर में रहने वाले जितेंद्र पिता भीम सिंह की इंदौर रोड पर बालाजी हार्डवेअर नाम से दुकान है। जितेंद्र ने बताया कि मैं 25 सितंबर की रात आठ बजे दुकान मंगल करके घर चला गया था। 26 सितंबर की सुबह 9 बजे दुकान पर आया। ताला खोला तो अंदर सामान बिखरा पड़ा था। टीन की छत थी। वह उचकी पड़ी थी। बदमाश इसी रास्ते से रात को दुकान में घुसे थे। यहां से उन्होंने ड्रॉज में रखे एक बेग से 1500 रुपए, टेबल पर रखा लेपटॉप, पीतल के नल, मिक्सर सेट, दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे व डीवीआर खोलकर चुरा ले गए।
जिस तरह से चोरी को अंजाम दिया गया है उसमें दो या दो से ज्यादा बदमाश शामिल हैं। चोरी के बाद चोर छत के रास्ते से ही बाहर निकलकर फरार हो गए। जितेंद्र की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ चोरी का केस दर्ज किया है।
फिंगर प्रिंट लेने एक दिन बाद दुकान में पहुंची पुलिस : यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले 22 व 23 सितंबर की दरमियानी रात चोरों ने पंधाना रोड स्थित राजेश सिंह की हार्डवेअर दुकान में इसी तरह से वारदात काे अंजाम दिया था। पुलिस उस मामले में एफआईआर दर्ज भी नहीं कर पाई है और इधर, गैंग ने इंदौर रोड पर वारदात कर डाली। लगातार दो वारदात हो चुकी है लेकिन पुलिस अभी तक आरोपियों को पकड़ नहीं पाई है।
Source link