दिल्ली की अंतरराष्ट्रीय कान्फ्रेंस में छाया इंदौर का स्मार्ट मीटर: देश के विभिन्न भागों से आए प्रतिनिधियों ने की मीटर की सराहना

[ad_1]
इंदौर6 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

देश की राजधानी दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का आयोजन हुआ। इस कॉन्फ्रेंस में पावर फायनेंस कॉर्पोरेशन, रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन, विद्युत प्राधिकरण जैसी नामी सरकारी संस्थाएं सहित अन्य विद्युत मंडल, बिजली कंपनियां शामिल हुई। इस कॉन्फ्रेंस ने इंदौर के स्मार्ट मीटर की जमकर सराहना हुई। मप्रपक्षेविविकं इंदौर की तरफ से स्मार्ट मीटर कंट्रोल सेंटर के प्रभारी नवीन गुप्ता ने भी इस अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में शिरकत की।
देश में मीटरीकरण को लेकर विशेष रूप से आयोजित व मीटरिंग इंडिया विषय पर केंद्रित इस कॉन्फ्रेंस में गुप्ता ने इंदौर के स्मार्ट मीटर योजना की पूरी डिटेल जानकारी देते हुए वहां मौजूद लोगों को समझाया। देश में स्मार्ट मीटरों की महती आवश्यकता और उचित तरीके से क्रियान्वयन की प्रक्रियाएं भी उन्होंने बताई। इंदौर के स्मार्ट मीटरीकरण की देश के विभिन्न भागों से आए प्रतिनिधियों के साथ ही विदेश संस्थाओं ने भी सराहना की। इस उपलब्धि पर मप्रपक्षेविविकं के एमडी अमित तोमर ने स्मार्ट मीटर टीम को बधाई दी और आगे भी इस तरह श्रेष्ठतम काम करने का आव्हान किया।
Source link