बच्चों के ‌भविष्य की चिंता में टूट गए थे SI: बेटी की शादी और बेटे के करियर को लेकर रहते थे परेशान, इसी तनाव में किया था सुसाइड

[ad_1]

सागरएक घंटा पहले

मृतक पुलिस एसआई आरटी टेकाम।

मिलनसार और शांत स्वभाव की छवि से पहचाने जाने वाले देवरी पुलिस थाने के एसआई आरटी टेकाम के सुसाइड के पीछे पारिवारिक कारण सामने आया है। वे बेटी की शादी को लेकर चितिंत थे। साथ ही बेटे के करियर और स्वास्थ्य को लेकर परेशान रहते थे। यही कारण उनके तनाव की वजह बनते गए और उन्होंने आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया। एसआई टेकाम के सुसाइड मामले में जांच अधिकारी ने परिवार वालों के बयान लिए तो यही कारण सामने आया है।
पहले जान लेते हैं क्या था पूरा मामला
एसआइ आरटी टेकाम सागर जिले के देवरी थाने में पदस्थ थे। वे करीब 3 सालों से थाने में थे। उनकी छवि सरल और मिलनसार अधिकारी के रूप में थी। 17 अक्टूबर को नाइट गश्त करने के बाद वे अपने देवरी स्थित किराए के घर में पहुंचे और सो गए। कुछ देर बाद पत्नी पारिवारिक काम से लखनादौन चली गई। बेटा और बेटी सागर गए हुए थे। इसी दौरान उन्होंने घर में फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। शाम को बेटा और बेटी सागर से लौटे और घर पहुंचे तो दरवाजा बंद था। आवाज लगाई। लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा खोला तो एसआई टेकाम का शव फंदे पर झूल रहा था। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया था।
PSC की तैयारी कर रहा था बेटा, डिप्रेशन में चला गया
एसआई के सुसाइड के पीछे के कारण की जांच शुरू की गई। जांच अधिकारी ने परिवार वालों के बयान लिए। बयानों में सामने आया कि मृत एसआई का बेटा वर्ष 2019 से दिल्ली में रहकर पीएससी की तैयारी कर रहा था। लेकिन नतीजे प्रतिकूल रहे। कोरोना काल में वो घर लौट आया। कोरोना में उसके दो साल खराब हो गए। जिस कारण वह डिप्रेशन में चला गया। बेटे का इलाज चल रहा था। काफी कोशिश के बाद भी बेटा प्रतियोगी परीक्षा में सफल नहीं हो सका। जिससे एसआई को बेटे के भविष्य को लेकर चिंता सताने लगी। वहीं बेटी की शादी को लेकर वे चितिंत रहते थे। एसआई के मन में बच्चों के भविष्य की चिंता बैठ गई। यहीं चिंता उनके तनाव का कारण बनती गई। नतीजा एसआई बच्चों के भविष्य की चिंता में टूट गए और आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया।

एसआई टेकाम ने घर में फंदा लगाकर 17 अक्टूबर को सुसाइड किया था।

एसआई टेकाम ने घर में फंदा लगाकर 17 अक्टूबर को सुसाइड किया था।

हंसमुख स्वभाव की वजह से कोई समझ नहीं सका
मृतक एसआई टेकाम हंसमुख और मिलनसार स्वभाव के अधिकारी थे। वे जब भी थाने आते थे तो सहकर्मियों से खुशमिजाजी से मिलते थे। कभी किसी को उन्होंने अपनी परेशानी या चिंता नहीं बताई। यही कारण रहा कि कोई भी उनके मन में चल रही चिंताओं को समझ नहीं सका। सहकर्मियों को जरा भी अंदेशा नहीं था कि एसआई टेकाम कभी ऐसा कदम उठाएंगे।
पारिवारिक कारणों से किया था सुसाइड
मामले की जांच अधिकारी देवरी एसडीओपी पूजा शर्मा ने बताया कि एसआई टेकाम को बच्चों के भविष्य को लेकर टेंशन रहता था। बेटा पीएससी की तैयारी कर रहा था। लेकिन क्लीयर नहीं कर पाया। बेटे का डिप्रेशन का इलाज चल रहा है। वहीं बेटी की शादी को लेकर चिंतित रहते थे। परिवार वालों के बयानों में यही कारण सामने आया है। जिस कारण एसआई ने सुसाइड किया था।
सागर में पुलिस SI ने फंदा लगाकर की सुसाइड:देवरी में परिवार के साथ किराए के कमरे में रहते थे एसआई, फंदे पर झूले, बेटी ने देखा तो दी पुलिस को सूचना

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button