दीपावली पर्व आज: शाम को जमकर होगी आतिशबाजी, शुभ मुहूर्त में घर घर होगी लक्ष्मी पूजा

[ad_1]
आगर मालवा16 मिनट पहले
दीपावली पर्व को लेकर अच्छा व्यापार किए जाने के बाद अब रोशनी का यह पर्व दीपावली आज सोमवार को धूमधाम से मनाई जाएगी। इसको लेकर पिछले कई दिनों से लोगों के द्वारा तैयार की जा रही थी। अपने घर को आकर्षक रूप देने के साथ अनेक प्रकार की खरीदारी भी की जाती आ रही है।
घर घर दीप सजाएं जाने के साथ इस दिन घर आंगन में रंगोली बनाई जाएगी। 40 फीसदी मंहगाई होने के बाद भी नपा कार्यालय के सामने बस स्टैण्ड स्थित पटाखा बाजार में पिछले तीन दिनों से लाखों रूपए का व्यापार हुआ, सोमवार को भी सुबह से लोग खरीदारी को पहुंचे और यहां लगी 80 दुकानों पर पटाखा खरीदारों की भीड़ दिखाई दी।

रविवार को तो ग्रामीण क्षेत्रों की खासी ग्राहकी भी इस बाजार में देखी गई। अच्छी ग्राहकी होने से पटाखा व्यापारियों के चेहरों पर चमक भी दिखाई दी। अब शाम को आकर्षक आतिशबाजी के साथ आकाश भी गुंजायमान होगा, वहीं शुभ मुहूर्त में घर घर माता लक्ष्मीजी का पूजन होने के साथ बड़े का आशीर्वाद लिया जाएगा।

Source link