भिंड पुलिस ने 5.79 लाख का जुआ पकड़ा: होमगार्ड सैनिक, शातिर बदमाश और व्यापारी लगा रहे थे हार जीत का दांव, पुलिस ने 9 लोगों पर की FIR

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhind
  • Home Guard Soldiers, Vicious Crooks And Businessmen Were Betting On Victory, Police Filed An FIR Against 9 People

भिंड5 मिनट पहले

जुआ में पकड़े गए आरोपी।

भिंड के देहात थाना पुलिस ने बीती रात हार जीत का दाव लगाते हुए 8 आरोपियों को मौके से दबोच लिया है। वहीं, जुए का पर जुआ फड़ जमाने वाले आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया पुलिस ने इस मामले में कुल 9 लोगों को आरोपी बनाया जिनसे 5.79 लाख रुपए की राशि जब्त हुई। देहात थाना पुलिस ने सभी 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

ये है मामला

देहात थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार झंडू के पुरा और बारांकला के बीच स्थित रूप साहयपुरा के पास खेतों के बीच में एक ट्यूबेल पर जुआ का फंड जमा हुआ है। भिंड की देहात थाना पुलिस जुआ को पकड़ने के लिए घेराबंदी की और संजू सिंह भदौरिया खेत को घेर लिया। जब मौके से पुलिस ने रोहित सिंह तोमर, निवासी वीरेंद्र नगर रविंद्र श्रीवास निवासी सुभाष नगर, राकेश शर्मा निवासी खरकिया मोहल्ला नीकेश शर्मा निवासी विरधनपुरा, मुकेश कुमार सोनी निवासी मीरा कॉलोनी बालकिशन शाक्य निवासी सावित्री नगर अनुज शिवहरे निवासी गल्ला मंडी , थान सिंह भदोरिया निवासी किला रोड और संजू भदोरिया रुप साहय का पुरा को आरोपी बनाया है सभी आरोपियों से 5. 7 9 लाख की राशि जब्ती हुई है। दबिश के दौरान पुलिस के हाथ से संजू भदोरिया फिसल गया है । शेष आरोपी पुलिस ने दबोच लिए।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button