गुना में पुलिसकर्मियों पर भी होगी कार्यवाई: गैंगरेप मामले में पंचायत मंत्री बोले- लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी

[ad_1]
गुना37 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

अस्पताल पहुंचे पंचायत मंत्री।
गुना के चांचौड़ा में हुए गैंगरेप मामले में कुछ पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई का संकट है। प्रदेश के पंचायत मंत्री ने यह बात कही है। उन्होंने कहा कि जिन पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने इस मामले में लापरवाही की है, उन पर भी कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में जिन पुलिसकर्मियों ने तुरंत एक्शन नहीं लिया, उनको भी नहीं छोडूंगा।
बता दें कि पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया गुरुवार को पीड़ित बच्ची और उसके परिवार वालों से मिलने जिला अस्पताल पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से यह बहुत घिनौनी घटना हुई है, जिसने हमारे गुना जिला को कलंकित किया है। CM इस मामले को लेकर बहुत गुस्से में हैं। शुरू से लेकर आखिरी तक उनका यही कहना है कि नाबालिग और लाडली लक्ष्मियों के साथ इस तरह की घटना नहीं होनी चाहिए। उन दरिंदों को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा। सख्त से सख्त कार्रवाई होगी।
उन्होंने बताया कि नशे के मामले में भी कार्रवाई तेज की जाएगी। इस संबंध में एक उच्च स्तरीय बैठक कलेक्टर और SP के साथ करने जा रहे हैं। इसमें नशे के खिलाफ कार्रवाई तेज करने की रूपरेखा भी बनाएंगे। शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी पीड़ित बच्ची और उसके परिवार वालों से मिलने पहुंचेंगे।
Source link