National

बच्चे का शव मिला, पड़ोसी दबोचे गए, हुआ ये खुलासा

पुणे,10सितम्बर। महाराष्ट्र के पुणे से सटे पिंपरी चिंचवड़ इलाके के रहने वाले आठ साल के बच्चे का शव पुलिस ने बरामद कर लिया है. आठ सितंबर यानी शुक्रवार को ग्रीनफील्ड सोसाइटी में रहने वाले आदित्य गजानन ओगले का अपहरण कर लिया गया था. उसके पिता ने पिंपरी थाने में बच्चे के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. क्राइम ब्रांच की टीम मासूम की तलाश में जुटी हुई थीं. इसी दौरान आदित्य की मां के मोबाइल पर फिरौती का फोन आया. अपहरणकर्ताओं ने बच्चे की रिहाई के बदले में 20 करोड़ रुपये की मांग की. पिंपरी चिंचवड़ पुलिस ने इस मामले में टेक्निकल एनालिसिस का सहारा लिया. जांच के आधार पर शुक्रवार रात को ही पुलिस ने पड़ोस में रहने वाले मंथन भोसले और अनिकेत समुद्रे को हिरासत में ले लिया. पहले तो दोनों ही पुलिस को गुमराह करते रहे. मगर, बाद में सख्ती दिखाने पर उन्होंने बच्चे की हत्या करने का जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस ने उनके खिलाफ अपहरण और हत्या की धारा में केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने आदित्य का अपहरण करने के बाद ही उसकी हत्या कर दी थी. लाश को भोसरी MIDC इलाके में बनी एक सुनसान बिल्डिंग की छत पर प्लास्टिक के बैग में छिपाकर रख दिया था. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर घटना स्थल पहुंचकर आदित्य की लाश बरामद की. बच्चे के माता-पिता से लाश की शिनाख्त कराने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है. इसके बाद ही पता चलेगा कि बच्चे की हत्या कैसे की गई और अपहरण करने के कितने घंटे बाद की गई थी.

Related Articles

Back to top button