बचाओ समिति एवं बजरंग दल ने दिया ज्ञापन: सड़कों पर घूम रहे पशुओं को गोशाला में रखने की मांग, कहा- शिकायत नहीं सुनी तो होगा उग्र आंदोलन

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Ashoknagar
  • Demand To Keep The Animals Roaming On The Streets In The Cowshed, Said If The Complaint Is Not Heard, There Will Be A Furious Movement

अशोकनगर10 मिनट पहले

गो बचाओ समिति ने मंगलवार को कलेक्टर को ज्ञापन दिया है। उन्होंने उसमें बताया कि सड़कों पर घूम रहे आवारा गोवंश हादसे के शिकार हो जाते हैं। छोटे वाहनों से हादसे होने की वजह से लोगों को भी परेशानी होती है। उन्होंने बताया कि अगर मवेशियों को गौशालाओं में नहीं रखा गया, तो शहर के लोग उग्र आंदोलन करने के लिए मजबूर हो जाएंगे।

यह रखी मांगे

1- गौ तस्करी में पकड़े गए वाहनों को राज्यसाथ किया जाए।

2- जिले में जो गौशालाएं बनकर तैयार हो चुकी हैं, फिर भी वह चालू नहीं हैं। उन्हें ठीक कर के चालू किया जाए।

3- 1 हजार गौवंश को रखने वाली गौअभ्यारन की योजना आई है, लेकिन अभी तक काम के लिए भूमि को सुनिश्चित करण नहीं किया है। जल्द से 3 जल्द भूमि का चयन किया जाए और गैअभ्यारन बनाया जाए।

4- प्रत्येक गांव मे गौवंश को चरने के लिए चरनोई भूमि है, लेकिन उस भूमि पर भू-माफियाओं ने भूमि पर कब्जा किया है। उस भूमि को जल्द से जल्द प्रत्येक पंचायत में मुक्त किया जाए।

5- जिन व्यक्तियों की घरेलू गाय रोड़ पर दिखे तो उन मालिकों को दंडित किया जाए और कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।

6- कचनार स्थिति गौशाला को फिर से चालू किया जाए। बेसहारा दुर्घटनाग्रस्त, लाचार गौवंश के लिए चलित एंबुलेंस चालू की जाए।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button