Chhattisgarh

विधायक ब्यास कश्यप ने जिले की पुलिस प्रशासन पर उठाए सदन में सवाल

जांजगीर चांपा विधायक ब्यास कश्यप ने जिले में पुलिस की कार्यशैली को लेकर विधानसभा में प्रश्न उठाए। उन्होंने कहा कि जिला पुलिस प्रशासन की कार्यशैली संदेहास्पद है। पुलिस के द्वारा लोगों को झूठे प्रकरणों में फंसाकर अंदर किया जा रहा है और दोषी लोग बेखौफ घूम रहे हैं। उन्होंने ग्राम ग़ौद के एक प्रकरण का उदाहरण देते हुए बताया कि उक्त ग्राम के एक व्यक्ति के साथ मारपीट हुआ, उसका सिर फूट गया, जब वह घटना की रिपोर्ट कराने गया तो उसका रिपोर्ट नहीं लिखा गया उल्टा उसी के खिलाफ 3 अलग अलग झूठे प्रकरण बनाकर उसे ही नवागढ़ थाने में बंद कर दिया गया। जिले के हसदेव नदी में अवैध रेत खनन का मामला भी उठाया गया। ब्यास कश्यप ने कहा कि रेत माफियाओं पर प्रशासन का कोई लगाम नहीं है, शासन से रेत खनन पर रोक लगने के बावजूद भी धड़ल्ले से इनके द्वारा रेत खनन किया जा रहा है और इनके द्वारा अपराधिक घटनाएं भी हो रही है। पुलिस रेत माफियाओं को संरक्षण दे रही है। उन्होंने नैला में हुई एक घटना का भी जिक्र किया जिसमें अपराधी अभी भी बेकौफ घूम रहा है उसे राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है, अभी तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई है।

Related Articles

Back to top button