बकहो जनप्रतिनिधियों ने की मुख्यमंत्री से शिकायत: ओरियंट पेपर मिल प्रबंधन अपना रहा तानशाही रवैया, कर्मचारियों का मार रहा हक, वसूल रहा 12 रुपए यूनिट

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Shahdol
  • Orient Paper Mill Management Is Adopting Dictatorial Attitude, Killing The Rights Of Employees, Charging Rs 12 Per Unit

शहडोल28 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बीते दिनों मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आगमन के दौरान नवगठित नगर परिषद बकहो अंर्तगत संचालित एशिया की दूसरी सबसे बडी कागज बनाने वाली कंपनी ओरियंट पेपर मिल के प्रबंधन पर नगर परिषद बकहो के नवनिर्वाचित जन प्रतिनिधियों ने गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत पत्र सौंपा है।

जिसमें ओपीएम के कर्मचारियों के वेतन वृद्धि के‌ संबंधित उल्लेख करते हुए बताया गया है कि, 1 अप्रैल 2020 से ओपीएम प्रबंधन वेतन वृद्धि मांग पत्रक का निराकरण नहीं कर रहा है और तानाशाही रुख अपनाकर कर्मचारियों का हक मार रहा है।

मांग पत्रक की सुनवाई श्रम आयुक्त भोपाल के समक्ष हैं। लेकिन वहां से भी इसका कोई निराकरण नहीं हो पा रहा है। लगभग 32 माह से यह निराकरण रुका हुआ है। जिसके चलते लगभग 1500 कर्मचारी अपने वेतन वृद्धि से वंचित हैं।

दूसरी तरफ कोई कर्मचारी अपने वेतन संबंधी मांगों को लेकर आता है, तो उसे नौकरी से निकालने की धमकी दी जाती है। इतना ही नहीं प्रबंधन 12 रुपए यूनिट की दर बिजली का बिल भी वसूल है। वहीं स्वच्छता को लेकर भी प्रबंधन का लचर रवैया है।

कॉलोनी में सफाई के लिये कहा जाता है, तो प्रबंधन नगर परिषद पर थोपता है और नगर परिषद ओपीएम प्रबंधन से सफाई करवाने की बात करता है। आलम यह है कि, कालोनी में गंदगी का अंबार है और आमजन की इससे मुसीबतें बढ़ रही हैं।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button