Chhattisgarh

बकरियों के झुंड के साथ गांव पहुंचा कोटरी का बच्चा, वन विभाग ने सुरक्षित जंगल में छोड़ा

कोरबा । कटघोरा वन मंडल के केंदई रेंज अंतर्गत एक अनोखा मामला सामने आया, जब बकरियों के झुंड के साथ कोटरी (जंगली पशु) का एक बच्चा गांव तक पहुंच गया। घटना ग्राम भूलसीभवना की है।

जानकारी के अनुसार, गांव के ग्रामीण शाम के समय बकरियों को चराने जंगल गए थे। इस क्षेत्र में अक्सर हिरण और कोटरी जैसे वन्य जीव विचरण करते रहते हैं। लौटते वक्त बकरियों के झुंड के साथ कोटरी का बच्चा भी अनजाने में गांव पहुंच गया, जिसकी उस समय किसी को जानकारी नहीं हो सकी।

जब बकरियां घर के भीतर जाने लगीं, तब झुंड में अलग नजर आए कोटरी के बच्चे पर ग्रामीणों की नजर पड़ी। इसके बाद तत्काल वन विभाग को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची।

केंदई रेंज के रेंजर अभिषेक दुबे ने बताया कि कोटरी के बच्चे को सुरक्षित रूप से जंगल में छोड़ दिया गया है। बाद में वह अपने झुंड से भी मिल गया और कोटरी अपने बच्चे के साथ जंगल के भीतर चली गई।

वन विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि इस तरह की स्थिति में वन्य जीवों से दूरी बनाए रखें और तुरंत विभाग को सूचना दें, ताकि उन्हें सुरक्षित उनके प्राकृतिक आवास में वापस पहुंचाया जा सके।

Related Articles

Back to top button