National

बंधन लाइफ और बंधन बैंक ने जीवन बीमा योजनाएं प्रदान करने के लिए साझेदारी की घोषणा की

जमशेदपुर, 15 अक्टूबर 2024। बंधन लाइफ और बंधन बैंक ने जीवन बीमा योजनाएं प्रदान करने के लिए एक महत्वपूर्ण साझेदारी की घोषणा की। इस साझेदारी के तहत दो नए प्लान्स – आई-गारंटी विश्वास और आई-इन्वेस्ट II बिहार और झारखंड में बंधन बैंक की 181 शाखाओं पर उपलब्ध होंगे।

बंधन लाइफ आई-गारंटी विश्वास मध्यम-आय वाले परिवारों के लिए एक बचत बीमा प्लान है, जिसमें गारंटीड लाभ के साथ जीवन कवर मिलता है। आई-इन्वेस्ट II एक यूनिट-लिंक्ड बीमा प्लान है, जो वार्षिक प्रीमियम के 20 गुना तक जीवन कवर और वित्तीय बाजार से जुड़े लाभ प्रदान करता है।

बंधन लाइफ के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं सीईओ, सतीश्वर बी. ने कहा, “यह साझेदारी हमारे बीमा प्लान्स को और अधिक सुलभ बनाने में हमारी मदद करेगी। हमारा लक्ष्य इन समाधानों का पूरे भारत में विस्तार करना और लोगों को अपने सपनों को पूरा करने में सक्षम बनाना है।”

बंधन बैंक के एग्ज़ीक्यूटिव डायरेक्टर एवं चीफ बिज़नेस ऑफिसर, राजिंदर कुमार बब्बर ने कहा, “यह साझेदारी हमारे ग्राहकों के लिए महत्वपूर्ण वित्तीय सुरक्षा तक पहुँच प्राप्त करना आसान बनाती है।”

बंधन लाइफ़ के चीफ बिज़नेस ऑफिसर – बैंकाश्योरेंस, इंद्रनील दत्ता ने कहा, “हम ग्राहकों को सही योजनाएं प्रदान करेंगे और लाखों परिवारों को जीवन बीमा सेवाएं प्रदान करेंगे।”

Related Articles

Back to top button