बालाघाट पहुंचे बैडमैन!: बोले- बालाघाट की जनता बेस्ट, एक्टर से ज्यादा खलनायक की भूमिका पसंद आई

[ad_1]

बालाघाट31 मिनट पहले

मां दुर्गा उत्सव समिति 12वीं में शरद पूर्णिमा के अवसर पर फिल्मी कलाकार जोकि बैड मेन के नाम से पहचाने जाने वाले गुलशन गोबर एवं इंडियन ऑयल के गायक कलाकार चेतना भरद्वाज नितिन कुमार अनीता भट्ट सहित कलाकार का आगमन हुआ। इन कलाकारों की आवाज से वारसून नगर गुंजायमान होगा। इस दौरान पत्रकारों को संबोधित करते हुए फिल्मी कलाकार गुलशन ग्रोवर ने बताया कि उनके द्वारा 500 से ज्यादा हिंदी एवं अन्य भाषाओं में काम किया। इसके अलावा उन्होंने कहा कि मुझे एक्टर से ज्यादा खलनायक की भूमिका पसंद आई और मैंने फिल्मी दुनिया में खलनायक के रूप में काम करना ज्यादा पसंद किया।

उन्होंने कहा कि आने वाले समय में उनकी दो फिल्में आ रही है। जिसमें एक सबसे बड़ी मां फिल्म जी इंस्टिट्यूट के द्वारा कोरोना के दौरान जो देश की हालत हुई थी। उसको लेकर फिल्म बनाई जा रही है। जिसमें मैं भी काम कर रहा हूं। इसके अलावा कमल हसन के भी साथ मेरी फिल्म वर्तमान में आने वाली है। उन्होंने कहा कि बालाघाट में मेरा दूसरी बार आगमन हुआ है, यहां की जनता बहुत अच्छी है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button