Accident Breaking : अनियंत्रित तेज रफ्तार कार रेलिंग से टकराकर गिरी, चालक समेत चार घायल….

गाजियाबाद, 07 अप्रैल I विजयनगर थाना क्षेत्र के एनएच 9 पर राठी मिल के पास बुधवार रात एक अनियंत्रित तेज रफ्तार कार रेलिंग से टकराकर नीचे गिर गई। इस घटना में चालक समेत कार सवार चार लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से कार को बाहर निकलवाया।
घटना में किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई है। सभी लोग बिना पुलिस को शिकायत दिए मौके से चले गए। पुलिस के मुताबिक एक स्विफ्ट कार सवार तीन लोग दिल्ली से हापुड़ की तरफ जा रहे थे। कार की रफ्तार तेज थी। जब कार राठी मिल के पास सीएनजी पंप के निकट पहुंची तो अनियंत्रित होकर रेलिंग से टकराकर नीचे जा गिरी।
इस घटना में पास में काम कर रहा एक कबाड़ कारोबारी घायल हो गया। राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी और कार सवारों को सुरक्षित बाहर निकाला। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन बुलाकर कार को बाहर निकलवाया। किसी भी व्यक्ति ने पुलिस को शिकायत देने से मना कर दिया।
कार सवारों ने पीड़ित कबाड़ कारोबारी को उपचार के लिए पैसा दिया और कार लेकर रवाना हो गए। एसीपी कोतवाली सुजीत कुमार राय का कहना है कि घटना के संबंध में पुलिस को शिकायत नहीं मिली है। किसी के ज्यादा चाेटिल होने की सूचना भी नहीं है। सूचना पर मौके पर पहुंचे लैपर्ड सवार पुलिसकर्मियों ने पीड़ितों की मदद की थी।