National

डोनेट फॉर देश : कांग्रेस की इस गलती से पार्टी को लाखों का नुकसान…

नई दिल्ली। कांग्रेस के डोनेशन अभियान में हुई बड़ी चूक का खामियाजा एक बार फिर से कांग्रेस को भुगतना पड़ रहा है। गलत QR कोड जारी करने से कांग्रेस को लाखों का नुकसान हो गया है।

बता दें कि कांग्रेस पार्टी के कम्युनिकेशन विभाग के महासचिव जयराम रमेश ने संगठन महासचिव वेणुगोपाल के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करके राहुल की यात्रा और पार्टी के चंदा अभियान का एक पैंपलेट जारी किया था। इस पैंफलेट पर वेबसाइट और QR कोड गलत प्रकाशित किए गए हैं।

कांग्रेस पार्टी के डोनेट फॉर देश अभियान के जारी पैंपलेट में गलत क्यूआर कोड होने से पार्टी को लाखों रुपये की चपत लग गई। पार्टी की ओर से जारी पैंपलेट पर एक अलग ही वेबसाइट और और क्यूआर कोड का जिक्र किया गया है जो फेक है। इससे चंदे की जो राशि पार्टी के खाते में आनी थी वो किसी फेक खाते में ही चली गई है। डोनेशन के लिए ओरिजनल लिंक DonateINC.in था जबकि उसकी जगह पैंपलेट पर गलत लिंक DonateINC.co.in छप गया था।

Related Articles

Back to top button