बंगाली समाज की शारदीय नवरात्रि: 6 दिवसीय दुर्गा आराधना के दौरान हुआ आयोजन, नवमी पूजन की गई विशेष पूजा अर्चना

[ad_1]
नीमच34 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

बंगाली सांस्कृतिक परिषद नीमच के तत्वावधान में सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति बंगाली कॉलोनी ग्वालटोली द्वारा श्री शारदीय दुर्गा पूजा महोत्सव का छह दिवसीय आयोजन शनिवार से प्रारंभ हुआ था ।
छह दिवसीय दुर्गा आराधना के चौथे दिन आज 4 अक्टूबर को प्रातः 8:30 बजे महानवमी पूजा, दोपहर 1:30 बजे अंजलि दोपहर 2:00 बजे प्रसादी 3:00 बजे से चंडी पाठ एवं रात्रि 8:00 बजे महाआरती रात्रि 9:00 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।
5 अक्टूबर को प्रातः 9:30 बजे से महालक्ष्मी पूजा प्रारंभ दोपहर 12:00 बजे से दर्पण विसर्जन अपराजिता पूजा देवी विहीन पूजा समापन 6 अक्टूबर दोपहर 12:00 बजे से सिंदूर खेला दोपहर 2:00 बजे से चल समारोह एवं देवी विसर्जन का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
छह दिवसीय माता आराधना के दौरान जनप्रतिनिधि एवं क्षेत्र के पार्षद गण भी बंगाली समाज के आयोजन में सम्मिलित हुए।

Source link