Chhattisgarh
वरिष्ठ पत्रकार स्व. राज नारायण मिश्रा की पत्नी ममता मिश्रा का निधन

रायपुर ,15 नवंबर। वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय राज नारायण मिश्रा की धर्मपत्नी व ऋतु पर्ण मिश्रा की माता श्रीमती ममता मिश्रा का 15 नवंबर, शाम 4 बजे स्वर्गवास हो गया। उनकी अंतिम यात्रा 16 नवंबर को प्रातः 10 बजे निवास स्थान, B– 304, कंचन विहार, डूमर तालाब, (पुराना आमानाका थाना के पास) से महादेव घाट जाएगी।
Follow Us