फोरलेन सड़क पर गढ्डों की लगी लाइन, हादसों को दे रहे आमंत्रण

फोरलेन सड़क पर गढ्डों की लगी लाइन, हादसों को दे रहे आमंत्रण
मालथौन। नेशनल 44 सागर ललितपुर फोरलेन सड़क पर जगह-जगह गड्ढ़े उभर आए है जो मुसाफिरों को जान लेवा बन गये हैं। बरसात के मौसम में फोर लेन सड़क पर वाहन चालको बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जगह-जगह सड़क पर बने गड्ढो में बरसात का पानी भरा हुआ है पानी भरे होने कारण वाहन चालकों को गड्ढ़े नजर नहीं आ रहे है गढ्डों में वाहनों के गिरने से टूट फुट के साथ मुसाफिरों की कमर तोड़ रहे और अनियंत्रित होकर हादसों के शिकार हो रहे हैं। वाहन चालको को रात्रि के समय ज्यादा समस्या होती है बारिश के पानी में गढ्डे नजर नहीं आते हैं वह पानी मे लबालब दिखते हैं यानी अदृश्य। भारी भरकम टोल शुल्क बसूलने वाली वाली रोड की हालत खराब हो चली। मालथौन से सागर तक की दूरी में भारी गड्ढे नजर आ रहे है। सबसे ज्यादा बांदरी से सागर के बीच की सड़क में जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढ़े उभर आए है। बरसात के मौसम में वाहन चालकों को मुसीबत का सबब बन रहे हैं जो लगातार हादसों को आमंत्रण दे रहे। मालथौन और सागर के बीच की दूरी में इन दिनों भीषण हादसे घट रहे है अब कहीं सड़क के गढ्डों की वजह से हादसों में इजाफा हो सकता है। जबकि हाइवे के टोल नाकों पर भारी भरकम शुल्क सुविधा युक्त सड़क के नाम पर बसूला जाता है संबधित सड़क अथॉरिटी मेंटिनेंस की और ध्यान नहीं दे रही हैं।
संकेत बोर्ड कई जगह क्षतिग्रस्त पड़े
मालथौन और सागर के बीच की सड़क पर सांकेतिक बोर्ड जो दिशा निर्देश दिखलाते है महिनों से कई जगह क्षतिग्रस्त पड़े हुए हैं मालथौन तहसील के पास संकेत बोर्ड सड़क किनारे क्षतिग्रस्त पड़ा है वह दुर्घटना को न्यौता दे रहा हैं और भी अन्य जगहों पर सांकेतिक बोर्ड क्षतिग्रस्त सड़क किनारे क्षतिग्रस्त पड़े हुए लेकिन जिम्मेदार बेखबर हैं।