फोरलेन में आशियाना उजड़ा, मुआवजे के 2.50 लाख चोरी: खंडवा में परिवार नया आशियाना बनाने में जुटा, दिनदहाड़े नकदी-ज्वेलरी ले गए बदमाश

[ad_1]

खंडवा18 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

खंडवा में दिनदहाड़े बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। वारदात उस परिवार में हुई जिसका आशियाना इंदौर-इच्छापुर फोरलेन निर्माण में उजड़ चुका था। बदमाश करीब एक लाख 90 हजार नकदी व नगदी तथा 60 हजार ऊपर की ज्वेलरी उड़ा ले गए। उस समय परिवार मुआवजे की रकम से नया आशियाना बनाने में जुटा था। ज्वेलरी व नगदी टीन की पेटी में रखी हुई थी। जिसका नकूचा तोड़कर बदमाश ले गए।

मामला पंधाना थाना अंतर्गत गांव डूल्हार फाटा का है। फरियादी सुशीलाबाई पति कैलाश वर्मा ने शिकायत दर्ज कराई कि, 28 तारीख को उनके घर से नगदी 1 लाख 90 हजार रुपए तथा सोने-चांदी के आभूषण कीमती 60 हजार रुपए अज्ञात लोग चुराकर ले गए। वारदात सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे के बीच हुई, जब पूरा परिवार निर्माणाधीन मकान पर काम कर रहा था।

सुशीलाबाई ने बताया, पुराना मकान फोरलेन निर्माण में ध्वस्त हो चुका है। जिसके बदले उन्हें 4 लाख रुपए का मुआवजा मिला था। इसी रकम से करीब दो किलोमीटर दूर गांव में नया मकान बनवा रहे थे। ज्वेलरी, पैसे और पूरा पुराने मकान के पास एक झोपड़ी बनाकर रख दिया था। उसी झोपड़ी में पूरा परिवार निवास कर रहा था। बदमाशों ने मुआवजे की रकम के साथ ज्वेलरी भी चुरा ली। अब तो सबकुछ बर्बाद हो गया।

मामले की जांच कर रहे हैं

मामले की जांच कर रहे थाना पंधाना के सब इंस्पेक्टर एसएस जाधव का कहना है कि, घटना के बाद से जांच शुरू कर दी है, मौका मुआयना कर चुके हैं। संबंधित एरिया में उस समय एक्टिव मोबाइल फोन की लोकेशन आदि प्वाइंट पर फोकस है।

टीन की पेटी का नकूचा तोड़कर बदमाश ले गए ज्वेलरी व नगदी।

टीन की पेटी का नकूचा तोड़कर बदमाश ले गए ज्वेलरी व नगदी।

इधर, हार्डवेयर दुकान से 65 हजार की चोरी

बदमाश फरियादी राजेश सिंह पिता रामभवन सिंह पटेल (51) साल निवासी आनंद नगर की अंकित ट्रेडर्स हार्डवेयर एवं सीमेन्‍ट की दुकान की छत की टीन उखाड़ कर दुकान में रखा हार्डवेयर का सामान व नगदी 17 हजार रूपए सहित 65 हजार रूपए चुराकर ले गया। दुकान धरम कांटे के पास पंधाना रोड पर स्थित है। घटना 22/09/22 के रात 10 बजे से 23/09/22 के सुबह 9.10 बजे के बीच बताई गई है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button