फैन-फेवरेट की लिस्ट में एक्सेल एंटरटेनमेंट की ‘तन्वी द ग्रेट’ टॉप पर, सुपरमैन और मेट्रो…इन दिनों और अन्य के साथ बनाई अपनी जगह

सिनेमाघरों में छाई एक्सेल एंटरटेनमेंट की ‘तन्वी द ग्रेट’, फैन-फेवरेट्स लिस्ट में हासिल किया टॉप स्पॉट
KGF जैसी ब्लॉकबस्टर को सपोर्ट करने के बाद, एक्सेल एंटरटेनमेंट अब एक और दमदार कहानी तन्वी द ग्रेट के साथ लौट आया है। इस फिल्म को अनुपम खेर ने डायरेक्ट किया है और ये पहले ही दुनियाभर में चर्चा में आ चुकी है। फिल्म ने कान्स फिल्म फेस्टिवल और न्यू यॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल जैसे बड़े प्लेटफॉर्म पर प्रीमियर किया है, जो अपने आप में बड़ी बात है।
रिलीज़ के बाद से ही तन्वी द ग्रेट दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बना चुकी है। फिल्म को जबरदस्त रिव्यूज़ और शानदार रेटिंग्स मिल रही हैं — IMDb पर 9.1/10, बुक माय शो पर 9.2/10 और गूगल पर परफेक्ट 5/5। यह दिखाता है कि फिल्म ने लोगों के दिल को गहराई से छुआ है। अब ये फिल्म इस हफ्ते की दुनियाभर में सबसे पसंदीदा फिल्मों और टीवी शोज़ की लिस्ट में भी शामिल हो चुकी है।
अनुपम खेर के निर्देशन में बनी इस फिल्म का म्यूजिक ऑस्कर विनर एम.एम. कीरवानी ने दिया है। फिल्म को अनुपम खेर स्टूडियोज ने NFDC के साथ मिलकर प्रोड्यूस किया है। वहीं, इसकी ग्लोबल डिस्ट्रीब्यूशन की ज़िम्मेदारी ए.ए. फिल्म्स (अनिल थडानी) और एक्सेल एंटरटेनमेंट ने संभाली है।
तन्वी द ग्रेट सिनेमाघरों में 18 जुलाई 2025 से रिलीज हो चुकी है।