फेसबुक पर बेटे ने किया था फोटो वायरल: पिता की दोनों पैरों में गोली मार सिर को कुल्हाड़ी से फाड़कर कर दी गई थी हत्या, हुआ खुलासा

[ad_1]

शिवपुरीएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

शिवपुरी जिले के पिछोर थाना क्षेत्र के कछौआ गांव बीते 1 अक्टूबर की रात कछुआ गांव के रहने वाले अच्छेलाल रजक की हत्या लगभग एक दर्जन बदमाशों ने एक जुट होकर कर दी थी। हथियारबंद बदमाशों ने पहले अच्छेलाल रजक के दोनों पैरों में गोली मारी थी जिसके बाद सिर में कुल्हाड़ी मारकर निर्मम हत्या कर दी थी।

परिजनों ने 1 दर्जन से अधिक नामजद लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया था पुलिस ने 1 दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।

दुकान को लेकर था विवाद

जानकारी के अनुसार अच्छेलाल रजक गांव की उचित मूल्य की दुकान पर सेल्समैन का काम करता था उसी उचित मूल्य की दुकान को आरोपी हथियाना चाहते थे इसी बात को लेकर अच्छे लाल कुशवाह का विवाद आरोपियों के साथ चल रहा था।

इसके अतिरिक्त आरोपियों में से एक आरोपी की बेटी का फोटो सरपंच के भतीजे ने खींच लिया था उसी फ़ोटो को अच्छे लाल कुशवाह के बेटे देवेंद्र ने फेसबुक पर वायरल कर दिया था फोटो वायरल की ये घटना दोनों पक्षों के बीच की लड़ाई आग में पेट्रोल डालने का काम कर गई। इसी बात से भड़के दूसरे गुट के लोगों ने अच्छेलाल रजक की एकजुट होकर निर्मम हत्या कर दी।

इन आरोपियों को किया गिरफ्तार, हथियार किए बरामद
पुलिस थाना पिछोर जिला शिवपुरी पुलिस ने हत्या के अपराध में दस आरोपी दबोचे हैं जिनसे हत्या करने के लिए उपयोग में लाए गए हथियार लाठियां, डंडा , फरसा व एक कट्टा 315 बोर को जब्त किया। पिछोर थाना पुलिस जनवेस पुत्र रामलाल पाल उम्र 40 साल, श्रीराम पुत्र मूंगा पाल उम्र 32 साल, इन्द्र पाल पुत्र कुंवर राज पाल उम्र 25 साल, जगदीश पुत्र सिरनाम पाल उम्र 39 साल, कदम पुत्र राम सेवक पाल उम्र 28 साल, बृजेश पुत्र कुंवर राज पाल उम्र 24 साल, जीतू उर्फ जितेन्द्र पुत्र कुंवर राज पाल उम्र 21 साल, अनूप पुत्र रामलाल पाल उम्र 39 साल, कुंवर राज पुत्र बंशी पाल उम्र 50 साल, सेवक उर्फ रामसेवक पुत्र बंशीपाल उम्र 60 साल निवासी ग्राम कछौआ इसके अतिरिक्त तीन अन्य आरोपी सुनील लोधी ,कल्ला लोधी, भाई साहब लोधी की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

इस कार्यवाही में पुलिस थाना पिछोर की टीम में उ.नि. चेतन शर्मा, स.उ.नि. चरन सिंह, स.उ.नि. शैलेन्द्र सिंह चौहान, प्र. आर. अरविन्द यादव, प्र. आर. संतोष यादव, प्र. आर. हीरा सिंह पाल, आर. प्रदीप कौरव, आर. रूपेन्द्र यादव, आर. रामनाथ रावत, आर. बचान सिंह तोमर, आर. रवि कौरव, आर. माधव शंकर की सराहनीय भूमिका रही।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button