फूलबाग से किलागेट रोड: बुलडोजर का विरोध, खुद निर्माण तोड़ने के लिए दी 2 दिन की मोहलत

[ad_1]

ग्वालियर6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
किलागेट से सेवा नगर पुलिया के बीच रोड चौड़ी करने में बाधक बन रहीं 151 संपत्तियों को तोड़ने के लिए शनिवार को प्रशासन का अमला पूरी तैयारी से पहुंचा - Dainik Bhaskar

किलागेट से सेवा नगर पुलिया के बीच रोड चौड़ी करने में बाधक बन रहीं 151 संपत्तियों को तोड़ने के लिए शनिवार को प्रशासन का अमला पूरी तैयारी से पहुंचा

किलागेट से सेवा नगर पुलिया के बीच रोड चौड़ी करने में बाधक बन रहीं 151 संपत्तियों को तोड़ने के लिए शनिवार को प्रशासन का अमला पूरी तैयारी से पहुंचा, लेकिल कार्रवाई शुरू होने से पहले ही राजनीतिक पार्टियों ने विरोध करना शुरू कर दिया। कार्रवाई शुरू होते ही आप और कांग्रेस कार्यकर्ता थ्रीडी मशीन के आगे बैठ गए।

पुलिस ने 45 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर डीआरपी लाइन भेजा। इस दौरान लोगों ने आग्रह किया कि वे अपने निर्माण खुद ही हटा लेंगे। इस पर एसडीएम प्रदीप तोमर और निगम के अपर आयुक्त अतेंद्र सिंह गुर्जर ने वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा के बाद दो दिन की मोहलत दे दी। आज की कार्रवाई के दौरान कुल 28 संपत्तियों को तोड़ा गया। इसमें चबूतरे, बाउंड्रीवॉल और छज्जे शामिल हैं।

लोग बोले- विकास जरूरी, रोजगार भी तो दें
क्षेत्रीय दुकानदार राकेश चंद साहू ने कहा कि रोड चौड़ी करने के लिए मेरी दुकान तोड़ी गई है। शहर का विकास सबके लिए जरूरी है, लेकिन इसके साथ ही रोजगार बना रहे यह भी सरकार की जिम्मेदारी है। वहीं किरन ने कहा कि मैं अपना घर चलाने के लिए गोली-बिस्कुट की दुकान चलाती हूं। हमारी संपत्ति पूरी तरह वैध है। इसके बाद भी दुकान तोड़ दी गई।

कार्रवाई- 28 संपत्तियां तोड़ने के बाद अफसरों ने दी मोहलत
सुबह साढ़े दस बजे पुलिस बल के साथ सेवा नगर पुलिया के पास कार्रवाई की शुरुआत हुई। यहां तीन निर्माण तोड़ने के दौरान कांग्रेस नेता सुनील शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ता थ्रीडी मशीन के आगे आकर बैठ गए। इसके साथ कार्रवाई बंद हो गई।

इस पर क्षेत्र के समन्वय अधिकारी सुशील कटारे और मदाखलत उपायुक्त सतपाल चौहान ने दो अन्य थ्रीडी मशीनों के जरिए दूसरे स्थान पर तुड़ाई शुरू करने के निर्देश दिए। इस दौरान कुल 28 संपत्तियों को तोड़ा गया। लोगों ने अधिकारियों से आग्रह किया कि पुराने निर्माण कार्य होने के कारण थ्रीडी मशीन से नुकसान ज्यादा होगा। ऐसे में वे सिर्फ दो दिन की मोहलत और दे दें। इस पर एसडीएम और अपर आयुक्त ने वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा कर लोगों को समय दिया।

विरोध- पहले आप फिर कांग्रेस नेताओं ने रोकीं थ्रीडी मशीनें
कार्रवाई की शुरुआत के साथ ही राजनीतिक दलों ने विरोध करना शुरू कर दिया। सबसे पहले आम आदमी पार्टी के रोहित गुप्ता, रुचि राय गुप्ता, बांकेविहारी जोशी व सतीश राय आदि के नेतृत्व में कार्यकर्ता थ्रीडी मशीनों पर चढ़ गए। उनका कहना था कि भाजपा की प्रदेश सरकार और कांग्रेस की नगर निगम दोनों मिलकर लोगों का दमन कर रहे हैं। पुलिस ने जब तक उनकी गिरफ्तारी कर कार्रवाई की शुरुआत कराई।

तब तक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सुनील शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ता थ्रीडी मशीन के आगे बैठ गए। इनकी गिरफ्तारी के साथ ही विधायक डॉ. सतीश सिकरवार मौके पर पहुंच गए। उन्हें देखकर सुनील शर्मा भी पुलिस वाहन से उतर आए। विधायक ने प्रशासन से बात कर लोगों को मोहलत देने को कहा।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button