फूड पॉइजनिंग का मामला: केंद्रीय मंत्री ने कहा- जिसकी भी लापरवाही, उस पर कार्रवाई होगी; निवास MLA ने लिखा पत्र

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Mandla
- The Union Minister Said – Whose Negligence, Action Will Be Taken On It; Residence MLA Wrote A Letter
मंडलाएक घंटा पहले
मंडला जिले में फूड पॉइजनिंग के बाद राजनीति गरमा गई है। निवास विधायक ने जिला प्रशासन पर देर से कार्रवाई किए जाने और फुल्की पर प्रतिबंध से लोगों की आजीविका प्रभावित होने की बात कर रहे हैं। वहीं, केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते का कहना है कि जिसकी भी लापरवाही है, उस पर कार्रवाई की जाएगी। आवश्यक हुआ तो जेल भी भेजा जाएगा।
निवास विधायक डॉ. अशोक मर्सकोले फूड पॉइजनिंग मामले को लेकर खासे नाराज हैं वे जिला प्रशासन पर लेट लतीफ कार्रवाई के आरोप लगा रहे हैं। इसको लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को भी पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने फूड पॉइजनिंग मामले में प्रशासनिक अमला, खाद्य विभाग के अधिकारियों एवं कलेक्टर के उदासीन रवैया पर कार्यवाही की मांग की है।
छोटे दुकानदारों के साथ कुठाराघात
विधायक डॉ. मर्सकोले ने खाद्य सुरक्षा अधिकारियों पर वसूली के आरोप लगाते हुए कहा है कि जिला प्रशासन एवं खाद्य विभाग द्वारा अपनी नाकामी को छुपाते हुए जिले में चाट-फुल्की बेचने पर अचानक पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया। यह छोटे दुकानदारों के साथ कुठाराघात है।
जल्द ही चाट-फुल्की दुकानों की होगी बहाली
वहीं, केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा है कि हम जल्द ही चाट-फुल्की दुकानों को बहाल करेंगे। साथ ही उन्होंने पूर्व में हुई घटना का जिक्र करते हुए कहा कि इसमें जिसकी भी लापरवाही है उस पर कार्रवाई भी करेंगे। उन्होंने दोषियों को जेल भेजे जाने की भी बात कही।

Source link