फुल्की खाने से 115 फूड प्वाइजनिंग के शिकार: फुलकी वालों पर मामला दर्ज, सामान बेचने वाली दुकान सील

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Mandla
- , 1 Serious Medical Referral From Mandla To Chiraidongri, Strictness Of The Administration, Case Registered Against The Phulki People, The Shop Selling The Goods Sealed
मंडलाएक घंटा पहले
मंडला जिला मुख्यालय और नारायणगंज विकासखंड के चिरईडोंगरी क्षेत्र के मंगलगंज, कोंड्रा, सहजनी, लालपुर, भावल सहित अन्य गांवों में फुल्की खाने से करीब 115 लोग फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए। जिसमें 2 गर्भवती महिलाओं सहित 57 बच्चे शामिल हैं। 1 बालक को गंभीर अवस्था में जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। घटना के बाद प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए फुलकी बेचने वालों पर मामला दर्ज किया है एवं उनकी निशानदेही के बाद फुलकी बनाने का सामान बेचने वाली दुकान को सील कर दिया गया है। वहीँ डॉक्टरों द्वारा अस्पताल में भर्ती मरीजों की हालत स्थिर और खतरे से बाहर बताई गई है।
बताया गया है ये सभी मरीजों ने फुलकी बेचने वाले दो भाइयों फुलकी खाई थी, जिसमें से एक ने बाइक से चिरईडोंगरी क्षेत्र के गांवों में फेरी लगाकर फुलकी बेचीं तो वहीं दूसरे भाई ने हाथ ठेले के माध्यम से नगर के वार्डों में फुलकी बेचीं। इन पर भी मामला दर्ज किया गया है।
शनिवार को सबसे पहले चिरईडोंगरी क्षेत्र के आधा दर्जन से गांवों से फूड प्वाइजनिंग के मामले आये जिन्हे नारायणगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। इसके कुछ मरीजों की स्थिति ज्यादा खराब होने की वजह से उन्हें जिला अस्पताल मंडला रैफर कर दिया गया। इसके बाद शनिवार शाम से ही नगर के राधाकृष्णन वार्ड और सरदार पटेल वार्ड से भी बड़ी संख्या में मरीज जिला अस्पताल में भर्ती हुए। रविवार शाम तक जिला अस्पताल में 84 और नारायणगंज स्वास्थ्य केंद्र में 31 मरीज भर्ती हो चुके हैं।
रविवार शाम कलेक्टर हर्षिका सिंह ने जिला अस्पताल का दौरा किया और उन्होंने बच्चे, महिलाओं सहित अन्य सभी मरीजों का हाल जाना। उन्होंने जिला अस्पताल में किये जा रहे इलाज की भी जानकारी ली और सिविल सर्जन एवं अन्य डॉक्टर्स को सभी एहतियातन उपाय करने और मरीजों पर लगातार नजर रखने के निर्देश दिए। विशेषज्ञ डॉक्टर लगातार वार्डों का भ्रमण करें। रात्रि में भी अतिरिक्त डॉक्टर तैनात रखें।
उन्होंने जांच अफसरों से इस मामले पर पूरी जानकारी ली और कार्रवाई के निर्देश दिए। जिसके बाद तहसीलदार कमल चंद्र सिंहसार द्वारा हागगंज बाजार स्थित वासुदेव किराना स्टोर्स को सील कर दिया गया है।


Source link